कंपनियां

अदाणी एंटरप्राइजेज की रफ्तार काफी आगे : गौतम अदाणी

Published by
देव चटर्जी
Last Updated- January 23, 2023 | 1:51 AM IST

अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने कहा है कि कंपनी का अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम ऐसे समय में आ रहा है जब कंपनी के मौजूदा व नए कारोबारों की मजबूत रफ्तार कंपनी से आगे है और एफपीओ का लक्ष्य खुदरा शेयरधारकों के लिए संपत्ति सृजित करना है।

एक वीडियो संदेश में अदाणी ने कहा कि भारत साल 2050 तक 30 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है और मौजूदा पोर्टफोलियो के विस्तार के लिए भारत से और बेहतर कोई जगह नहीं हो सकती।

अदाणी ने कहा, रक्षा, डेटा सेंटर, एयरपोर्ट, मीडिया, कॉपर व पेट्रोकेमिकल समेत अन्य कारोबार भारत की महत्वाकांक्षी योजना आत्मनिर्भर भारत से भारत पर निर्भर दुनिया से जुड़े हुए हैं।

अदाणी ने कहा, बड़ी मानवीय जनसंख्या के फायदे, राजकोषीय जिम्मेदारी, दुनिया में जिम्मेदार ताकत के तौर पर मजबूत गवर्नेंस व पोजीशन आदि भारत के लिए वृद्धि‍ व स्थिरता का युग लेकर आएगा।

First Published : January 23, 2023 | 1:51 AM IST