कंपनियां

स्पाइसजेट की वापसी से बाजार में बढ़ेगी हलचल

नकदी संकट से जूझ रही स्पाइसजेट ने इस महीने की शुरुआत में घोषणा की थी कि वह शेयर और वारंट के जरिये कुल 2,241.5 करोड़ रुपये जुटाएगी।

Published by
दीपक पटेल   
Last Updated- December 28, 2023 | 11:10 PM IST

फिर से रकम जुटाने के साथ स्पाइसजेट की वापसी साल 2024 में भारतीय विमानन बाजार में हलचल मचा सकती है। विमानन सलाहकार फर्म सीएपीए इंडिया ने गुरुवार को कहा कि विमानन कंपनी बाजार में वापसी के तहत अपने जमीन पर खड़े विमानों को वापस सेवा में आएगी और प्रतिस्पर्धा करने के लिए विमानों को पट्टे पर भी लेगी।

नकदी संकट से जूझ रही स्पाइसजेट ने इस महीने की शुरुआत में घोषणा की थी कि वह शेयर और वारंट के जरिये कुल 2,241.5 करोड़ रुपये जुटाएगी। विमानन कंपनी ने कहा था कि 58 कंपनियों को शेयर जारी कर 1,591.5 करोड़ रुपये और 5 अन्य कंपनियों को तरजीही आधार वारंट जारी करते हुए 650 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे।

विमानन कंपनी ने कहा था कि वह जुटाई गई रकम का उपयोग अपने वैधानिक देनदारियों को पूरा करने में करेगी। इनमें टीडीएस (स्रोत पर कर), वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी), भविष्य निधि (पीएफ) आदि मद के बकाये की अदायगी शामिल है।

इसके अलावा वह ऋणदाताओं को पुराने कर्ज का भुगतान करेगी, जमीन पर खड़े विमानों का परिचालन शुरू करेगी, नए विमान खरीदेगी, विमान ईंधन के लिए भुगतान करेगी, कर्मचारियों के वेतन का भुगतान करेगी और सामान्य कामकाज संबंधी खर्च को निपटाएगी।

Also read: Adani Group अबू धाबी की कंपनी के साथ ला रहा जॉइंट वेंचर, नई जोड़ी बनाने के पीछे क्या है मकसद? 

सीएपीए इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में कहा है, ‘साल 2024 में विमान खरीद के बाजार में काफी तंगी रहने की उम्मीद है मगर हमें उम्मीद है कि स्पाइसजेट अपने जमीन पर खड़े विमानों को परिचालन में लाएगी। साथ ही प्रतिस्पर्धी बने रहने के लिए अपने क्षमता के अनुसार विमान पट्टे पर लेगी।

इसका उद्योग के ढांचे पर गहरा प्रभाव पड़ेगा और संभवतः घरेलू बाजार की लाभप्रदता प्रभावित होगी।’ फिलहाल स्पाइसेजट के बेड़े में 66 विमान हैं। इन 66 विमानों में से करीब 40 विमान परिचालन में हैं और बाकी जमीन पर खड़े हैं।

सीएपीए इंडिया ने कहा, ‘एक बार नई रकम जुटाने के बाद स्पाइसजेट की वापसी (गो फर्स्ट के अधिग्रहण के साथ अथवा अधिग्रहण के बिना) साल 2024 में उद्योग में सबसे अधिक देखा जाने वाला विकास हो सकता है। इससे बाजार में हलचल हो सकती है। हालांकि, हमारा मानना है कि रकम जुटाने की संरचना नकारात्मक पहलू भी हो सकती है।’

स्पाइसजेट ने हाल ही में दिवालिया विमानन कंपनी गो फर्स्ट को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई थी।

First Published : December 28, 2023 | 11:10 PM IST