जून में और बढ़ गई वाहन कंपनियों की बिक्री की रफ्तार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 8:44 AM IST

पिछले वित्त वर्ष में महंगाई की मार झेल रहे ऑटो उद्योग ने इस वित्त वर्ष में अच्छी शुरुआत की है।


ऑटो उद्योग की कार कंपनियां हो या फिर दोपहिया वाहनों का निर्माण करने वाली कंपनियां हो जून में सभी कंपनियों की बिक्री में काफी इजाफा हुआ है। वह भी तब जब बाजार के सभी हालात इन कंपनियों के विपरीत हैं।

यात्री कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने जून के महीने में बिक्री में 2.22 फीसद का इजाफा दर्ज किया। पिछले साल जून में उसने 59,917 कारें बेची थीं, लेकिन इस बार यह आंकड़ा बढ़कर 61,247 हो गया। घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री में 0.7 फीसद की बढ़ोतरी हुई और यह आंकड़ा 56,000 से बढ़कर 56,411 हो गया। कंपनी की ए 2 श्रेणी में ऑल्टो, जेन एस्टिलो, वैगन आर और स्विफ्ट वाहनों की बिक्री आंशिक तौर पर 0.3 फीसदी बढ़कर 37,767 वाहन हो गई जो पिछले साल की समान अवधि में 37,646 वाहन थी।

लेकिन मारुति के लिए चिंता की बात उसके सबसे लोकप्रिय मॉडल मारुति 800 की बिक्री घटना है। कंपनी ने पिछले साल जून में इस मॉडल की 6,214 कारें बेची थीं, लेकिन इस बार यह आंकड़ा घटकर केवल 5,361 रह गया। हालांकि ए 3 श्रेणी की उसकी कारों की बिक्री का आंकड़ा 48 फीसद बढ़ गया है। कंपनी के निर्यात में भी जून में अच्छा खासा इजाफा हुआ। पिछले साल जून में उसने 3,917 कारों का निर्यात किया था, लेकिन इस बार यह संख्या 4,836 तक पहुंच गई।

देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने बिक्री के मामले में मारुति से तेज रफ्तार दिखाई। जून 2008 में कंपनी की घरेलू बिक्री 34 फीसदी बढ़कर 21,881 इकाई हो गई है। पिछले साल जून में यह आंकड़ा 16,335 वाहन था। एचएमआईएल ने बताया कि जून के दौरान कंपनी की कुल बिक्री 45.3 फीसदी बढ़कर 40,182 वाहनों की हो गई जबकि पिछले साल इसी महीने में 27,653 इकाइयों की बिक्री हुई थी। जून में कंपनी का निर्यात पिछले साल के  11,318 वाहनों से बढ़कर 18,301 वाहन हो गया है।

हुंडई ने जून महीने में सैंट्रो , गेट्ज और आई10 की लगभग 33,859 इकाई, एक्सेन्ट और वरना की 6,272 इकाई, सोनाटा एम्बेरा की 47 इकाई और एसयूवी टक्सन की चार इकाइयों की बिक्री की। कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (विपणन एवं बिक्री) अरविन्द सक्सेना ने कहा, ‘ऐसे समय में जब ब्याज दरें काफी ऊंची हैं और ईंधन कीमतों में वृध्दि के अलावा बढ़ी हुई महंगाई दर के कारण यह उद्योग पहले से ज्यादा दवाब में है, वैसे में यह देखकर अच्छा लगता है कि ज्यादातर कार खरीददारों के लिए हुंडई के उत्पाद सस्ते और आकर्षक विकल्प के रूप में मौजूद हैं।’

उन्होंने बताया कि कंपनी के मॉडल आई10 ने अच्छा प्रदर्शन किया है। बाजार में लॉन्च होने के 6 महीनों के भीतर ही आई10 मॉडल की लगभग 1,00,000 कार बिक चुकी हैं। दोपहिया वाहन बाजार में हीरो होंडा की बिक्री में जून में अच्छा उछाल आया। इस दौरान कंपनी ने बिक्री में 16 फीसद का इजाफा दर्ज किया। इस दौरान उसने 2,95,675 वाहनों की बिक्री की है जबकि पिछले साल इसी महीने में 2,55,200 वाहनों की बिक्री हुई थी।

इसके साथ ही इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी की कुल बिक्री में पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 11 फीसदी का इजाफा हुआ है। कंपनी ने पहली तिमाही में 8,94,244 वाहन बेचें हैं। जबकि पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी ने 8,02,853 वाहन ही बेचे थे। दोपहिया वाहनों के बाजार में एंट्री लेवल पर कंपनी के मॉडल सीडी डीलक्स, ग्लैमर, स्पलेंडर एनएक्सजी , स्पलेंडर प्लस और पैशन प्लस और प्रीमियम श्रेणी में हंक और सीबीजी एक्स की बिक्री बढ़ने से कंपनी ने यह इजाफा दर्ज किया है। जून में कंपनी के स्कूटर ‘प्लेजर’ की ही लगभग 10,000 इकाई बेची थी।

हीरो होंडा मोटर्स लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री और विपणन) अनिल दुआ ने कहा, ‘ग्रामीण इलाकों और कस्बों में मौजूद बाजार तक पहुंचने के कारण कंपनी की बिक्री में यह इजाफा हुआ है। यह इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि ब्याज दरों में इजाफा हुआ है।’ बजाज ऑटो की बिक्री में भी जून में आठ फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई। कंपनी ने इस महीने 1,75,903 बाइक बेचीं, जबकि पिछले साल जून में यह आंकड़ा 1,62,730 था।

पिछले महीने कंपनी ने स्कूटर समेत कुल 1,77,112 दोपहिया बेचे, जो पिछले साल जून के मुकाबले सात फीसद अधिक हैं। कंपनी ने बताया कि जून में कुल 1,96,741 दोपहिया और तिपहिया वाहनों की बिक्री हुई जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले पांच फीसदी अधिक है। पिछले साल 1,88,102 दोपहिया और तिपहिया वाहनों की बिक्री की थी।

First Published : July 1, 2008 | 10:54 PM IST