कंपनियां

Apple स्टोर का बेसब्री से इंतजार, सेल्फी पॉइंट बना स्टोर का सतरंगी मुगलकालीन गेट

ऐपल अपने स्टोर में विशेष तरह के अनुभवों से रूबरू कराने के लिए जानी जाती है और यहां शीशे की सीढ़ियां, क्यूब आदि दिखते हैं। इसके स्टोर ‘टाउन स्क्वेयर’ के रूप में नजर आते हैं और यह एक ऐसी जगह है जहां लोग मिल सकते हैं और अच्छा वक्त बिता सकते हैं।

Published by
अक्षरा श्रीवास्तव
Last Updated- April 14, 2023 | 11:11 PM IST

नई दिल्ली के सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल में ऐपल स्टोर के खुलने में अभी एक सप्ताह बाकी है लेकिन यह पहले से ही एक सेल्फी पॉइंट बन गया है। दुकान का सामने वाला हिस्सा एक बैरिकेड से कवर किया गया है।

इस बैरिकेड में सतरंगी मुगलकालीन द्वार बने हुए हैं। यहां स्टोर के बाहर के गलियारे में लोगों की भीड़ दिखती है जो अपना फोन निकाल कर रंगीन द्वारों के सामने फोटो खिंचाने के लिए उत्सुक दिखते हैं।

दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज के 21 वर्षीय छात्र संदीप यादव दोस्तों के साथ स्टोर के बाहर खड़े हैं। वह कहते हैं, ‘यह एक सुंदर जगह हैं और मैं ऐपल के भारत आने का इंतजार कर रहा हूं।

मैं पिछले कुछ समय से एक आईपैड खरीदने के बारे में सोच रहा था। मैं एक दूसरे इलेक्ट्रॉनिक स्टोर पर कीमतों का जायजा ले रहा था। ऐपल का स्टोर अब शहर में खुल ही रहा है तो मैं फिर इसका इंतजार ही कर लेता हूं क्योंकि कई ऑफर भी मिल सकते हैं।’

दोस्तों का एक और समूह स्टोर के पास ही नजर आता है जो आसपास गुजर रहे लोगों से अपनी तस्वीरें लेने के लिए कहते हैं। कुछ महिलाएं, ब्रंच के लिए बाहर आई हैं और वे बैरिकेड के सामने एक कतार में खड़ी हो जाती हैं।

कुछ लोग ‘जीत के संकेत’ देती हैं और उनके चेहरे पर मुस्कान है। इस स्टोर के बाईं ओर बॉडी शॉप और दाईं ओर चमड़े की एक्सेसरीज की कंपनी दा मिलानों का स्टोर है।

बॉडी शॉप आउटलेट में सेल्स एग्जीक्यूटिव 27 साल की प्राची गुप्ता और 26 साल की नीलोफर खान 20 अप्रैल को हाई-प्रोफाइल स्टोर खुलने का इंतजार कर रही हैं। प्राची कहती हैं, ‘स्टोर के चारों ओर पहले से ही काफी भीड़ दिख रही हैं। लोग पूरे दिन कॉरिडोर के बाहर भीड़ लगाते हैं, फोटो क्लिक करते हैं। हमें उम्मीद है कि लॉन्च के दिन हमारे स्टोर में भी अधिक बिक्री होगी।’

दा मिलानो की बिक्री अधिकारी रिद्धि कहती हैं, ‘हो सकता है कि लोग, ऐपल स्टोर से लैपटॉप खरीदने के बाद, लैपटॉप बैग लेने के लिए हमारे पास आएं और हमारा कारोबार भी बेहतर होगा।’

इस बीच, स्टोर के बाहर और भीड़ इकट्ठा हो गई है जो चर्चा कर रही है कि ब्रांड के लॉन्च का उनके लिए क्या मतलब है। ऐपल के सामान के शौकीन एक शख्स ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि वह स्टोर के खुलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और वह रीसेलर के बजाय सीधे ब्रांड से खरीदना पसंद करेंगे।

हालांकि, उन्हें एक सप्ताह और इंतजार करना होगा। स्टोर अभी बंद है। मॉल के कर्मचारियों का कहना है कि स्टोर बनाने वाले कामगारों के लिए विशेष रूप से पीछे का प्रवेश द्वार है। ऐपल अपने स्टोर में विशेष तरह के अनुभवों से रूबरू कराने के लिए जानी जाती है और यहां शीशे की सीढ़ियां, क्यूब आदि दिखते हैं।

इसके स्टोर ‘टाउन स्क्वेयर’ के रूप में नजर आते हैं और यह एक ऐसी जगह है जहां लोग मिल सकते हैं और अच्छा वक्त बिता सकते हैं। इसलिए इसमें कोई हैरानी की बात नहीं होगी अगर यह स्टोर कभी, ऐपल की मेजबानी में आयोजित होने वाले कॉन्फ्रेंस और सामुदायिक कार्यक्रमों के लिए पसंदीदा जगह बन जाए। अभी तो इन सतरंगी द्वारों से ही लोग अटकलें लगा सकते हैं।

First Published : April 14, 2023 | 11:11 PM IST