बीएस बातचीत
सीरम इंस्टीट्यूट के कोविशील्ड को भारतीय दवा नियामक से अनुमति मिलने के बाद पुणे स्थित कंपनी के मुख्य कार्याधिकारी अदार पूनावाला ने सोहिनी दास के साथ कंपनी की आगे की रणनीतियोंं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि आपूर्ति समझौतों पर स्पष्टता आने के बाद तेजी से काम किया जाएगा। पूनावाला ने बताया कि निजी बाजार में टीके की कीमत 1000 रुपये प्रति टीका होगी लेकिन भारत सरकार को पहले 10 करोड़ टीके 200 रुपये प्रति टीका की दर से उपलब्ध कराए जाएंगे। हालांकि कंपनी को मिला हालिया लाइसेंस उसे निजी बाजार में टीका बेचने की अनुमति नहींं देता। संपादित अंश:
कितने टीकों का भंडारण है और आप सरकार को आपूर्ति करना कब शुरू करेंगे?
हमारे पास 5 करोड़ टीकों का भंडारण है। अभी हमें स्पष्ट तौर पर यह नहींं पता कि सरकार को कितने टीकों की आवश्यकता है और वे कितने समय में उन्हें लेंगे। इसलिए हमने बहुत अधिक भंडार तैयार नहीं किया है। हम चाहते थे कि कुछ टीके निजी बाजार में भी उपलब्ध हों लेकिन इस समय हमें सरकार से मिले लाइसेंस के अनुसार हम निजी बाजार में इसे उपलब्ध नहींं करा सकते और टीका केवल सरकार को बेच सकते हैं। अब हम सरकार की मांग के हिसाब से आगे बढ़ेंगे। मैं कोवैक्स समूह के देशों तथा भारत को टीके की आपूर्ति करने के लिए प्रतिबद्ध हूं। हमें उम्मीद है कि सरकार उचित भंडारण देखकर लगभग 1-2 महीने बाद निजी अस्पतालों, निजी बाजार तथा निर्यात की अनुमति दे सकती है।
क्या कोवैक्स समूह को आपूर्ति की कोई समयसीमा है?
हर कोई (कोवैक्स) जल्द से जल्द टीका चाहता है। हम सभी को खुश करने का प्रयास कर रहे हैं और अपनी ओर से बेहतर करेंगे। भारतीय राज्यों के साथ ही अफ्रीकी देशों, बांग्लादेश, म्यांमार आदि को आपूर्ति की जाएगी।
क्या इस समय बन चुकी 5 करोड़ खुराक में से सभी भारत सरकार को दी जाएंगी?
अभी बनाई गई 5 करोड़ खुराक भारत सरकार को देंगे। हालांकि अभी किसी समझौते पर हस्ताक्षर नहीं हुए हैं। हम सरकार से खरीद ऑर्डर या मांग से जुड़े किसी आधिकारिक पत्र का इंतजार कर रहे हैं। जैसे ही सरकार जानकारी साझा करेगी, हम सात दिनोंं के भीतर अपने रेफ्रिजरेटर युक्त ट्रकों में टीकों को देश के किसी भी हिस्से में पहुंचा देंगे।
टीके का हालिया जीवन काल क्या है और आप उत्पादन कब तेज करेंगे?
इस समय एक टीका लगभग 6 महीने तक बनाए रखा जा सकता है और हम इससे संबंधित और डेटा का आकलन कर रहे हैं। इस कारण भी हम फिलहाल ज्यादा उत्पादन नहीं कर रहे हैं। हम एक महीने में 10 करोड़ खुराक तक उत्पादन कर सकते हैं और निजी बाजार एवं निर्यात की अनुमति मिलने के बाद उत्पादन में तेजी लाएंगे।
क्या कोविड-19 टीका वित्त वर्ष 2022 के आपके राजस्व में बढ़ोतरी करेगा?
मैं राजस्व का अनुमान नहीं लगा रहा। मैं नहींं जानता कि मार्च 2022 के लिए कोविड-19 हमारे राजस्व में क्या योगदान करेगा। यह इस पर भी निर्भर करेगा कि लोग कितनी तेजी के साथ टीका लगवाते हैं और इसके सामने क्या बाधाएं आएंगी। क्या मुझ पर कानूनी कार्रवाई हो जाएगी? क्या मुझे किसी न्यायालय द्वारा रोक दिया जाएगा? ऐसे कई सवाल आगे आ सकते हैं।