दिल्ली हवाई अड्डे का टर्मिनल 1 (टी1) 17 अगस्त को स्पाइसजेट की 13 दैनिक उड़ानों के साथ दोबारा खुल जाएगा। जीएमआर समूह के नेतृत्व वाली दिल्ली इंटरनैशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने बुधवार को यह जानकारी दी। टी1 28 जून से बंद पड़ा था। तब भारी बारिश के दौरान इसकी छत का एक हिस्सा ढह गया था और इस वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और छह जख्मी हो गए थे।
टी1 को बंद किए जाने से पहले यहां से रोजाना करीब 200 उड़ानों का संचालन हो रहा था। इन उड़ानों को अस्थायी रूप से टर्मिनल 2 और टर्मिनल 3 पर स्थानांतरित कर दिया गया था। टी1 की लगभग 80 प्रतिशत उड़ानें इंडिगो की थीं जबकि शेष स्पाइसजेट की थीं। टी1 के जिस हिस्से को 17 अगस्त से दोबारा खोला जा रहा है, वह डायल के चरण 3ए वाली विस्तार परियोजना के तहत साल 2019 से निर्माणाधीन है।