facebookmetapixel
वेनेजुएला संकट: भारत के व्यापार व तेल आयात पर भू-राजनीतिक उथल-पुथल से फिलहाल कोई असर नहींसोमनाथ मंदिर: 1026 से 2026 तक 1000 वर्षों की अटूट आस्था और गौरव की गाथाT20 World Cup: भारत क्रिकेट खेलने नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, ICC से बाहर मैच कराने की मांगसमान अवसर का मैदान: VI को मिलने वाली मदद सिर्फ उसी तक सीमित नहीं होनी चाहिए1985–95 क्यों आज भी भारत का सबसे निर्णायक दशक माना जाता हैमनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बना, विकसित भारत-जी राम-जी मजदूरों के लिए बेहतर: शिवराज सिंह चौहानLNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौतीमझोले और भारी वाहनों की बिक्री में लौटी रफ्तार, वर्षों की मंदी के बाद M&HCV सेक्टर में तेजीदक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार में

भारत पर बढ़ा Temasek का भरोसा, चीन में निवेश घटाया; हल्दीराम, लेंसकार्ट और कई बैंकों में है हिस्सेदारी

टेमासेक की सालाना समीक्षा के अनुसार मार्च के अंत तक सिंगापुर की इस सरकारी निवेशक के 324 अरब डॉलर के पोर्टफोलियो में भारत की भागीदारी 8 प्रतिशत या 26 अरब डॉलर थी।

Last Updated- July 09, 2025 | 10:32 PM IST
Temasek

सिंगापुर सरकार के स्वामित्व वाले फंड टेमासेक हो​ल्डिंग्स ने भारत पर अपना दांव बढ़ाया है। टेमासेक भारत में अपना निवेश बढ़ा रही है जबकि बढ़ते भूराजनीतिक जो​खिमों और आ​र्थिक चुनौतियों के बीच चीन में अपना दांव घटा रही है। वर्ष 2025 की उसकी सालाना रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका, भारत और यूरोप नई पूंजी के लिए उसके प्रमुख देशों में शामिल थे।

टेमासेक की सालाना समीक्षा के अनुसार मार्च के अंत तक सिंगापुर की इस सरकारी निवेशक के 324 अरब डॉलर के पोर्टफोलियो में भारत की भागीदारी 8 प्रतिशत या 26 अरब डॉलर थी जो पिछले वर्ष के 7 प्रतिशत और 2023 के 6 प्रतिशत से अधिक है। इसके विपरीत चीन का हिस्सा पिछले वर्ष के 19 प्रतिशत और 2023 के 22 प्रतिशत से घटकर 18 प्रतिशत रह गया।

टेमासेक के मुख्य निवेश अ​धिकारी रोहित सिपाहीमलानी ने कहा, ‘चीन, अमेरिका और भारत जैसे बाजारों में हमारे प्रत्यक्ष निवेश का वर्ष के दौरान हमारी शुद्ध पोर्टफोलियो वैल्यू वृद्धि में योगदान रहा। यह वृद्धि परिसंपत्ति की कीमतों पर बदलती व्यापक आर्थिक स्थितियों के प्रभाव और हमारे निवेश की दीर्घाव​धि संभावनाओं दोनों को दर्शाती है, जो इन बाजारों में संरचनात्मक अनुकूल परिस्थितियों के अनुरूप हैं। हम अपने प्रमुख बाजारों में सक्रिय रूप से निवेश करना जारी रखेंगे और साथ ही नए बड़े बाजारों की भी खोज करेंगे जो हमारे पोर्टफोलियो को मजबूत बना सकें। ऐसे निवेश परिदृश्य में जहां भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं से अस्थिरता आती है जिससे परिसंपत्ति की कीमतों में तेज उतार-चढ़ाव हो सकता है, वहां हमारी टी2030 रणनीति है। इसका फोकस ऐसे लचीले और विविध पोर्टफोलियो का निर्माण है जो लगातार रिटर्न देना जारी रखे।’

टेमासेक ने वित्त वर्ष के दौरान 52 अरब डॉलर निवेश किया और 42 अरब डॉलर की निकासी की। इस तरह उसका शुद्ध निवेश 10 अरब डॉलर रहा। भारत में इसके ताजा निवेश में लेंसकार्ट और रेबेल फूड्स में अल्पांश हिस्सेदारी से संबं​धित हैं। इस फंड ने ऐ​क्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक जैसे निजी क्षेत्र के ऋणदाताओं में भी बड़ी हिस्सेदारी ले रखी है।

टेमासेक ने भारत की सबसे बड़ी पैकेज्ड स्नैक्स कंपनी हल्दीराम स्नैक्स फूड में भी हिस्सेदारी हासिल की। ​​टेमासेक ने कंपनी में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 1 अरब डॉलर का निवेश किया। टेमासेक ने सर्वग्राम में भी निवेश किया। सर्वग्राम ग्रामीण परिवारों को वित्तीय और उत्पादकता साधन मुहैया कराती है।
रिपोर्ट से पता चला है कि सिंगापुर (27 फीसदी) और चीन (18 फीसदी) के बाद भारत टेमासेक का तीसरा सबसे बड़ा बाजार है।

First Published - July 9, 2025 | 10:28 PM IST

संबंधित पोस्ट