वोडाफोन आइडिया (वीआई) को अपने शेयरधारकों से प्रतिभूतियां जारी करके 20,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की अनुमति मिल गई है। आर्थिक रूप से संकट का सामना कर रही दूरसंचार परिचालक ने आज शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि शेयरधारकों की मंजूरी लेने के लिए आयोजित असाधारण आम बैठक के बाद यह फैसला लिया गया। हालांकि 85 प्रतिशत शेयरधारकों ने इस ई-वोटिंग में भाग लिया, जबकि 99 प्रतिशत वोट नई रकम जुटाने के ‘विशेष समाधान’ के पक्ष में पड़े।
अलबत्ता निदेशक मंडल द्वारा दी गई नवीनतम मंजूरी कंपनी द्वारा जुटाई जाने वाली 45,000 करोड़ रुपये की शुरुआती राशि की तुलरा में आधी से भी कम है। फरवरी में वीआई के निदेशक मंडल ने इक्विटी और ऋण दोनों के जरिये 45,000 करोड़ रुपये जुटाने के कार्यक्रम को मंजूरी दी थी। शेष धनराशि फॉलो-ऑन इश्यू के जरिये जुटाई जाएगी।
रकम जुटाए जाने के बाद इस धनराशि से दूरसंचार क्षेत्र की प्रमुख कंपनी अपने 4जी नेटवर्क का विस्तार और 5जी सेवाएं शुरू कर सकती है। उपभोक्ताओं के लगातार कंपनी से निकलने को रोकने के लिए ऐसा करना जरूरी होगा। दूरसंचार कंपनी पिछले 17 महीने से लगातार अपने उपभोक्ताओं को गंवा रही है।