facebookmetapixel
Stocks to Watch today: कोल इंडिया, विप्रो, एलएंडटी समेत ये 10 बड़े स्टॉक रहेंगे फोकस मेंLIC ने टाटा कंज्यूमर और डाबर में बढ़ाई हिस्सेदारी – जानिए क्या है वजहBFSI Summit: भारत का वित्तीय क्षेत्र सबसे मजबूत स्थिति में, सरकार और आरबीआई ने दी जिम्मेदार वृद्धि की नसीहत2025 बनेगा भारत के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ वर्ष, BFSI समिट में बोले विदेशी बैंकरBFSI Summit: अधिग्रहण के लिए धन मुहैया कराने में नए अवसर देख रहा है बैंकिंग उद्योगBSFI Summit: ‘एमएफआई के दबाव से जल्द बाहर निकल आएंगे स्मॉल फाइनैंस बैंक’BFSI Summit: दुनिया के शीर्ष 20 में से भारत को कम से कम 2 देसी बैंकों की जरूरतBFSI Summit: तकनीक पर सबसे ज्यादा खर्च करने वालों में शुमार है स्टेट बैंक- शेट्टीBFSI Summit: वित्त वर्ष 2025-26 में वृद्धि दर 7 प्रतिशत से अधिक रहे तो मुझे आश्चर्य नहीं – सीईए अनंत नागेश्वरनBFSI Summit: बीएफएसआई की मजबूती के बीच MSMEs के लोन पर जोर

TTDF: दूरसंचार तकनीकी विकास कोष का विस्तार तय, 6 गुना बढ़ सकती है रकम

इस लक्ष्य में ग्रामीण क्षेत्र संचार विस्तार के अलावा ‘भारत में निर्मित’ नेटवर्किंग और दूरसंचार उपकरण के शोध व विकास को शामिल किया जा सकता है।

Last Updated- June 02, 2024 | 10:06 PM IST
telecom

Telecom Technology Development Fund: दूरसंचार उपकरणों का घरेलू उत्पादन बढ़ाने के लिए दूरसंचार के शोध व विकास से जुड़े एक कोष का विस्तार किया जा सकता है। दूरसंचार विभाग के अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल दूरसंचार तकनीक विकास कोष (TTDF) सार्वभौमिक सेवा दायित्व निधि (USOF) के पांच फीसदी या करीब 500 करोड़ रुपये है। इसे बढ़ाकर करीब 3,000 करोड़ रुपये किया जा सकता है।

इस लक्ष्य में ग्रामीण क्षेत्र संचार विस्तार के अलावा ‘भारत में निर्मित’ नेटवर्किंग और दूरसंचार उपकरण के शोध व विकास को शामिल किया जा सकता है। अक्टूबर 2022 से जारी TTDF का लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों में संचार प्रौद्योगिकी अनुप्रयोगों में अनुसंधान एवं विकास को वित्तीय मदद करना और दूरसंचार का तंत्र विकसित करना है।

इसके अलावा इस योजना का उद्देश्य तकनीक के स्वामित्व व घरेलू विनिर्माण को बढ़ाना, आयात कम करना, निर्यात की संभावनाओं को बढ़ावा देना और भारत में बौद्धिक संपत्ति अधिकार (आईपीआर) की संख्या में इजाफा करना है।

दूरसंचार विभाग ने प्रौद्योगिकी डिजाइन, विकास, दूरसंचार उत्पादों और समाधानों के व्यवसायीकरण में शामिल उद्योग, शिक्षा और सरकारी विभागों से TTDF के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे।

अधिकारी ने बताया, ‘ इस सोच का मकसद देश में जारी शोध का फायदा उठाना और 5 जी और 6 जी मिशनों के तहत सरकार के उद्देश्यों को बढ़ावा देना है।’

बढ़ा हुआ TTDF USOF से प्राप्त हो सकता है। USOF में 31 जनवरी 2024 तक 79,638 करोड़ रुपये थे। राष्ट्रीय स्तर पर दूरसंचार आधारभूत ढांचे को बनाने के लिए पूंजी मुहैया कराने का प्राथमिक स्रोत USOF है।

First Published - June 2, 2024 | 10:06 PM IST

संबंधित पोस्ट