facebookmetapixel
3 साल में ₹8 लाख EMI चुकाई, लेकिन लोन घटा सिर्फ ₹82000! कैसे करें प्लानिंग, बता रहे हैं एक्सपर्ट27% करेक्ट होने के बाद फिर दौड़ने को तैयार ये Defence PSU Stock, 40% की बड़ी छलांग का अनुमानमोतीलाल ओसवाल ने इन 5 स्टॉक्स पर दी BUY रेटिंग, 1 साल में 24% तक अपसाइड के टारगेटअदाणी पावर को एमपी सरकार से फिर मिला ऑर्डर, ₹21000 करोड़ करेगी निवेश; शेयर ने लगाई छलांगपूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे किनारे उद्योगों को मिलेगी रफ्तार, यूपी सरकार की बड़ी पहलसोने-चांदी में गिरावट के साथ शुरू हुआ कारोबार, MCX पर देखें आज का भावएल्युमीनियम उद्योग को नीतिगत समर्थन की जरूरत : हिंडाल्कोवैल्यूएशन पर नहीं बनी सहमति, हायर इंडिया में हिस्सेदारी खरीदने से पीछे हटा मित्तलIDBI बैंक ने Zee एंटरटेनमेंट के खिलाफ फिर दायर की याचिकाCEA नागेश्वरन का दावा: घरेलू सुधारों ने भारत को दी सुरक्षा, जीएसटी सुधार से बढ़ेगी खपत

TTDF: दूरसंचार तकनीकी विकास कोष का विस्तार तय, 6 गुना बढ़ सकती है रकम

इस लक्ष्य में ग्रामीण क्षेत्र संचार विस्तार के अलावा ‘भारत में निर्मित’ नेटवर्किंग और दूरसंचार उपकरण के शोध व विकास को शामिल किया जा सकता है।

Last Updated- June 02, 2024 | 10:06 PM IST
telecom

Telecom Technology Development Fund: दूरसंचार उपकरणों का घरेलू उत्पादन बढ़ाने के लिए दूरसंचार के शोध व विकास से जुड़े एक कोष का विस्तार किया जा सकता है। दूरसंचार विभाग के अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल दूरसंचार तकनीक विकास कोष (TTDF) सार्वभौमिक सेवा दायित्व निधि (USOF) के पांच फीसदी या करीब 500 करोड़ रुपये है। इसे बढ़ाकर करीब 3,000 करोड़ रुपये किया जा सकता है।

इस लक्ष्य में ग्रामीण क्षेत्र संचार विस्तार के अलावा ‘भारत में निर्मित’ नेटवर्किंग और दूरसंचार उपकरण के शोध व विकास को शामिल किया जा सकता है। अक्टूबर 2022 से जारी TTDF का लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों में संचार प्रौद्योगिकी अनुप्रयोगों में अनुसंधान एवं विकास को वित्तीय मदद करना और दूरसंचार का तंत्र विकसित करना है।

इसके अलावा इस योजना का उद्देश्य तकनीक के स्वामित्व व घरेलू विनिर्माण को बढ़ाना, आयात कम करना, निर्यात की संभावनाओं को बढ़ावा देना और भारत में बौद्धिक संपत्ति अधिकार (आईपीआर) की संख्या में इजाफा करना है।

दूरसंचार विभाग ने प्रौद्योगिकी डिजाइन, विकास, दूरसंचार उत्पादों और समाधानों के व्यवसायीकरण में शामिल उद्योग, शिक्षा और सरकारी विभागों से TTDF के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे।

अधिकारी ने बताया, ‘ इस सोच का मकसद देश में जारी शोध का फायदा उठाना और 5 जी और 6 जी मिशनों के तहत सरकार के उद्देश्यों को बढ़ावा देना है।’

बढ़ा हुआ TTDF USOF से प्राप्त हो सकता है। USOF में 31 जनवरी 2024 तक 79,638 करोड़ रुपये थे। राष्ट्रीय स्तर पर दूरसंचार आधारभूत ढांचे को बनाने के लिए पूंजी मुहैया कराने का प्राथमिक स्रोत USOF है।

First Published - June 2, 2024 | 10:06 PM IST

संबंधित पोस्ट