facebookmetapixel
Adani Power Share: एक हफ्ते में 8% चढ़ा शेयर, MP सरकार से फिर मिला ऑर्डर; ₹21000 करोड़ का निवेश करेगी कंपनीपूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे किनारे उद्योगों को मिलेगी रफ्तार, यूपी सरकार की बड़ी पहलसोने-चांदी में गिरावट के साथ शुरू हुआ कारोबार, MCX पर देखें आज का भावएल्युमीनियम उद्योग को नीतिगत समर्थन की जरूरत : हिंडाल्कोवैल्यूएशन पर नहीं बनी सहमति, हायर इंडिया में हिस्सेदारी खरीदने से पीछे हटा मित्तलIDBI बैंक ने Zee एंटरटेनमेंट के खिलाफ फिर दायर की याचिकाCEA नागेश्वरन का दावा: घरेलू सुधारों ने भारत को दी सुरक्षा, जीएसटी सुधार से बढ़ेगी खपतFitch ने भारत का GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाया, घरेलू मांग और निवेश को बताया सहारासंजय कपूर की पत्नी प्रिया को सभी संपत्तियों का खुलासा करने का निर्देशमद्रास हाईकोर्ट ने EPFO के 18 जनवरी के सर्कुलर को रद्द किया, कर्मचारियों को हाई पेंशन का विकल्प मिलेगा

D2M: डायरेक्ट टू मोबाइल के प्रायोगिक परीक्षण का होगा विस्तार, मंत्रालय ने लिया फैसला; TRAI ने भी किया है समर्थन

एक बार जब हैंडसेट को टीवी सिग्नल हासिल करने की सुविधा मिल जाती है तो यह लाइव टीवी भी स्ट्रीम कर सकता है। लेकिन भारतीय बाजार में ऐसे हैंडसेट की कमी है।

Last Updated- August 18, 2024 | 10:02 PM IST
Direct-to-mobile broadcasting trials in 19 cities soon: I&B secretary

डायरेक्ट टू मोबाइल (डी2एम) तकनीक के परीक्षण के लिए चल रही प्रायोगिक परियोजना का विस्तार शुरुआत के 19 शहरों से आगे करने का निर्णय लिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि यह निर्णय हाल में हुई अंतर-मंत्रालय बैठक में लिया गया।

दूरसंचार विभाग (डीओटी) के एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, ‘सभी मंत्रालयों में इस बात पर व्यापक सहमति है कि डी2एम तकनीक भारत के लिए लाभदायक होगा। प्रायोगिक परीक्षण फिलहाल प्रसार भारती की ओर से किया जा रहा है जिसका विस्तार अब टीयर 2 और टीयर 3 शहरों में किया जाएगा जहां से देश भर में डी2एम की शुरुआत के साथ ही काफी मांग आने की उम्मीद है।’ हालांकि अधिकारियों का कहना है कि भारत में मोबाइल फोन में डी2एम तकनीक को शामिल करने को अनिवार्य बनाने का अभी कोई प्रस्ताव नहीं है।

दूरसंचार विभाग के अधिकारियों ने कहा, ‘हमने पहले भी कहा था कि डी2एम तकनीक के लिए जरूरी हैंडसेट और संबंधित उपकरणों के घरेलू उत्पादन में मदद के लिए एक योजना लाई जा सकती है। यह विकल्प आगे भी है। लेकिन अब तक ऐसा कोई आदेश नहीं है।’

डीओटी से इस बाबत पूछे गए सवाल पर कोई टिप्पणी नहीं मिली। डी2एम एक ऐसी प्रस्तावित प्रसारण तकनीक है जो बिना इंटरनेट कनेक्शन के उपभोक्ताओं के स्मार्टफोन पर मल्टीमीडिया सामग्री प्रसारित करने में सक्षम है। एक बार जब हैंडसेट को टीवी सिग्नल हासिल करने की सुविधा मिल जाती है तो यह लाइव टीवी भी स्ट्रीम कर सकता है। लेकिन भारतीय बाजार में ऐसे हैंडसेट की कमी है।

इस बीच भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने राष्ट्रीय प्रसारण नीति पर अपनी सिफारिश के हिस्से के रूप में भारत में डी2एम का समर्थन किया है। टेलीविजन और मोबाइल उपकरणों के लिए डिजिटल प्रसारण के इस्तेमाल और विस्तार को केबल और सैटेलाइट प्रसारण के साथ एक पूरक प्रसारण तकनीक मानी जानी चाहिए। ट्राई के अधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि इस मुद्दे पर आगे कोई परामर्श की बात अभी तय नहीं है।

First Published - August 18, 2024 | 10:02 PM IST

संबंधित पोस्ट