टेलीकॉम

दूरसंचार उद्योग: स्पेक्ट्रम नीलामी एक बार फिर हुई स्थगित

स्पेक्ट्रम नीलामी 20 दिन के लिए स्थगित, अब 25 जून को होगी

Published by
शुभायन चक्रवर्ती   
Last Updated- June 04, 2024 | 10:34 PM IST

स्पेक्ट्रम नीलामी को 20 दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है। अब यह 25 जून को होगी। दूरसंचार विभाग ने आज यह जानकारी दी। हालांकि इसके लिए कोई आधिकारिक कारण नहीं बताया गया, लेकिन इससे नई आने वाली सरकार को और ज्यादा वक्त मिलने की उम्मीद है। इस नीलामी के निर्धारित समय में दूसरी बार फेर-बदल किया जा रहा है। इससे पहले इसे 20 मई से 6 जून तक टाल दिया गया था।

8 फरवरी को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 96,317.65 करोड़ रुपये के आरक्षित मूल्य पर सभी बैंड में 10,523.15 मेगाहर्ट्ज़ (मेगाहर्ट्ज) स्पेक्ट्रम की नीलामी को मंजूरी दी थी। पिछली बिक्री में बिना बिके रहे सभी स्पेक्ट्रम फिर से बोली के लिए रखे जाएंगे। 800, 900, 1800, 2100, 2300, 2500, 3300 मेगाहर्ट्ज और 26 गीगाहर्ट्ज बैंड में एयरवेव्स बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।

ये एयरवेव्स वॉयस और डेटा स्पेक्ट्रम के बड़े हिस्से को कवर करती हैं। अधिकारियों ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर बताया कि खंडित चुनावी जनादेश के कारण नवीनतम निर्णय लेना आवश्यक हो गया है। दूरसंचार विभाग ने कहा कि 13 से 14 जून के बीच एक अतिरिक्त मॉक नीलामी के अभ्यास का आयोजन किया जाएगा।

First Published : June 4, 2024 | 10:34 PM IST