भारती एयरटेल के मुख्य कार्य अधिकारी गोपाल विट्ठल (Bharti Airtel CEO) ने बुधवार को कहा कि भारत में मोबाइल शुल्कों में बड़ा इजाफा किए जाने की जरूरत होगी और आगे चलकर बाजार इसे समायोजित करने को तैयार है।
विट्ठल ने एयरटेल के नतीजों के बाद विश्लेषकों से बातचीत में कहा, ‘हम प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व (ARPU) में 200 रुपये ऊपर हैं, लेकिन 300 रुपये पर भी, एआरपीयू दुनिया में सबसे कम में से एक होगा।’
एयरटेल (Airtel) ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में 209 रुपये का एआरपीयू दर्ज किया जो वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही के 193 रुपये से ज्यादा है। लेकिन तिमाही आधार पर, एआरपीयू पूर्ववर्ती तिमाही के 208 रुपये से मामूली बढ़ा है। कई संभावित दर वृद्धि के सवाल पर विट्ठल ने कहा कि पूरे उद्योग में शुल्कों में बदलाव लाए जाने की जरूरत होगी।
उन्होंने कहा कि जहां एयरटेल ने पिछली दो तिमाहियों के दौरान दरें पहले ही बढ़ाई हैं, वहीं अभी इनमें और इजाफा किए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘दरों में बदलाव का लाभ निचले स्तर पर कुछ समेकन की तुलना में काफी
बेहतर है।’
उन्होंने संकेत दिया कि बाजार कई शुल्क वृद्धि को खपाने में सक्षम होगा। विट्ठल का मानना है कि एंट्री लेवल के स्मार्टफोन की कीमतें कुछ तिमाही पहली बड़ी वृद्धि के बाद फिर से नीचे आई हैं। वैश्विक रूप से सेमीकंडक्टर चिप की किल्लत की वजह से स्मार्टफोन की कीमतें बढ़ गई थीं। इसकी वजह से स्मार्टफोन खेपों में भी इजाफा हुआ।
5जी डेटा
एयरटेल के पास मार्च के अंत तक 7.2 करोड़ 5जी ग्राहक थे। कंपनी ने कहा है कि वह हर महीने 5जी ग्राहकों की संख्या में 20-25 लाख की वृद्धि दर्ज कर रही है। विट्ठल ने कहा कि 5जी प्लान के साथ फ्री डेटा दिए जाने से एआरपीयू प्रभावित हो रहा है।
विट्ठल ने कहा, ‘उपयोगकर्ताओं के पास मुफ्त 5जी डेटा तक पहुंच है, यह ध्यान में रखते हुए वे अब डेटा का तुलनात्मक रूप से लगभग दोगुना उपयोग कर रहे हैं।’
उन्होंने कहा कि कंपनी आगामी तिमाहियों में फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (एफडब्ल्यूए) पर ध्यान केंद्रित करेगी। एयरटेल की एफडब्ल्यूए का पूरा असर दूसरी तिमाही तक दिखेगा।
पूंजीगत खर्च योजनाएं
विट्ठल ने कहा कि दूरसंचार कंपनी डेटा के विकास की वजह से सभी परिवहन ढांचे में पूंजी निवेश बरकरार रखेगी। उद्यम एवं डेटा केंद्र व्यवसाय में भी ज्यादा पूंजी आएगी।उन्होंने कहा कि होम्स बिजनेस में सुधार आएगा। विट्ठल ने कहा, ‘हम बी2बी क्षेत्र में कई अधिग्रहणों पर विचार कर रहे हैं।’
उन्होंने कहा कि 5जी की मौजूदा पेशकश में देश भर के ग्रामीण इलाकों को शामिल किया जाएगा, लेकिन शहरी क्षेत्रों में ज्यादा टावरों की जरूरत होगी।