टेक महिंद्रा का लाभ 34 फीसदी बढ़ा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 5:27 AM IST

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा की आईटी सेवा इकाई टेक महिंद्रा का शुद्ध लाभ मार्च में समाप्त चौथी तिमाही में 1,081 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 34.6 फीसदी ज्यादा है जबकि क्रमिक आधार पर 17.4 फीसदी कम है।
इस अवधि में कंपनी का राजस्व सालाना आधार पर 2.5 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 9,730 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, लेकिन दिसंबर तिमाही के मुकाबले इसमें महज 0.9 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई। कंपनी ने इसके अलावा अमेरिका मुख्यालय वाली कंसल्टिंग व तकनीकी सेवा फर्म एवेंटस सॉल्युशंस ग्रुप के अधिग्रहण की घोषणा की। यह सौदा 4.4 करोड़ डॉलर का है। यह अधिग्रहण ग्राहकों के अनुभव व ग्राहक प्रबंधन के क्षेत्र में कंसल्टिंग की क्षमता में इजाफा करेगा। एवेंटस सॉल्युशंस ग्रुप स्ट्रैटिजी कंसल्टिंग, क्लाउड आधारित टूल्स, ऑटोमेशन सर्विसेज और मैनेज्ड सर्विसेज जैसे समाधान की पेशकश करती है।
वित्त वर्ष 2020-21 के लिए कंपनी का राजस्व 37,855 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले के मुकाबले 2.7 फीसदी ज्यादा है और शुद्ध लाभ 9.8 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 4,428 करोड़ रुपये रहा।
टेक महिंद्रा ने कहा कि चौथी तिमाही में अनुबंध की कुल वैल्यू 1 अरब डॉलर रही, जो तीसरी तिमाही के 45.5 करोड़ डॉलर के मुकाबले करीब दो गुना है।
टेक महिंद्रा के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्याधिकारी सी पी गुरनानी ने कहा, वित्त वर्ष 2022 बढ़त वाला साल होने जा रहा है। हम इस साल दो अंकों में बढ़त की उम्मीद कर रहे हैं। हम मांग में मजबूती देख रहे हैं और भविष्य में अगले स्तर का मानव केंद्रित अनुभव देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कंपनी ने 30 रुपये प्रति शेयर के लाभांश की घोषणा की है।

First Published : April 26, 2021 | 11:54 PM IST