सूचना प्रौद्योगिकी (IT) कंपनी टेक महिंद्रा का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में पांच फीसदी घटकर 1,297 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने सोमवार को कहा कि उसे पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की दिसंबर तिमाही में 1,378.2 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।
हालांकि कंपनी की दिसंबर तिमाही में एकीकृत परिचालन आय 20 फीसदी बढ़कर 13,734.6 फीसदी पर पहुंच गई। पिछले साल समान अवधि में उसकी आय 11,451 करोड़ रुपये थी।
टेक महिंद्रा के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ सीपी गुरनानी ने कहा, ‘कठिन आर्थिक माहौल को देखते हुए वृद्धि में नरमी रहेगी। हालांकि हम अपने ग्राहकों के साथ उनकी तकनीकी जरूरतों को पहले से ही पूरा करने और विशेष रूप से डिजिटल सेवाओं के लिए नए मांग की पहचान करने के लिए काम करना जारी रखेंगे।’