कंपनियां

Tech Mahindra Q3 results: कंपनी का नेट प्रॉफिट 60 प्रतिशत गिरा

महिंद्रा ग्रुप की इस कंपनी ने एक साल पहले की अवधि में 1,296.6 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था, जबकि पिछली तिमाही में यह 493.9 करोड़ रुपये था।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 24, 2024 | 5:36 PM IST

Tech Mahindra Q3 results: आईटी सेक्टर की एक प्रमुख कंपनी टेक महिंद्रा ने आज यानी बुधवार को वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही (FY24Q3) के अपने नतीजों का ऐलान कर दिया।

कंपनी ने बताया कि दिसंबर 2023 को समाप्त तिमाही में नेट प्रॉफिट 60 प्रतिशत की गिरावट के साथ घटकर 510.4 करोड़ रुपये रह गया।

महिंद्रा ग्रुप की इस कंपनी ने एक साल पहले की अवधि में 1,296.6 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था, जबकि पिछली तिमाही में यह 493.9 करोड़ रुपये था।

चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू 4.6 प्रतिशत की गिरावट के साथ 13,101 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 13,734 करोड़ रुपये था।

ऑपरेशन प्रॉफिट में भारी गिरावट आई और मार्जिन एक साल पहले के 12 प्रतिशत से घटकर 5.4 प्रतिशत रह गया।

BSE पर आज के कारोबार में टेक महिंद्रा के शेयर 3.09 प्रतिशत बढ़कर 1,407.75 रुपये पर बंद हुए।

First Published : January 24, 2024 | 5:21 PM IST