facebookmetapixel
DARPG डेटा में खुलासा: 2025 में श्रम मंत्रालय को मिलीं शिकायतें, कुल ग्रीवांस में 15.5% हिस्सेदारी‘हम ब्लैकमेल नहीं होने वाले’, टैरिफ पर EU और ब्रिटेन का ट्रंप को जवाब: यह फैसला रिश्तों में दरार डालेगाQ3 Preview: घरेलू बिक्री बढ़ी, दवा कंपनियों की Q3 आमदनी में 8-11% तक उछालUPI को ग्लोबल बनाने की जरूरत, छोटे मर्चेंट्स के लिए सेटलमेंट को सही करना जरूरी: Pay10 के फाउंडरवर्कप्लेस पर तेजी से बढ़ रहा है AI का इस्तेमाल, लेकिन ट्रेनिंग में पीछे छूट रही हैं कंपनियां: रिपोर्टMauni Amavasya 2026: प्रयागराज में संगम पर उमड़ी करोड़ों की श्रद्धालुओं की भीड़, शंकराचार्य विवाद में फंसेदुनिया भर में बढ़ रही भारतीय दवाओं की मांग, नाइजीरिया और ब्राजील बने नए बड़े ठिकानेMarket Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की चाल तय करेंगे Q3 नतीजे और ग्लोबल संकेतMCap: मार्केट में SBI और Infosys का जलवा, Reliance समेत कई कंपनियों की वैल्यू में गिरावटनेविल टाटा की सर रतन टाटा ट्रस्ट में नियुक्ति की कोशिश फिर फेल, बोर्ड मीटिंग क्वोरम पूरा न होने से रद्द

TCS : अब सबको हफ्ते में 5 दिन आना पड़ेगा ऑफिस, 70% कर्मचारी पहले ही लौटे

TCS के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी मिलिंद लक्कड़ ने कहा कि हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि कर्मचारी हमारे मूल्यों और कार्य संस्कृति को समझें।

Last Updated- October 12, 2023 | 10:58 PM IST
TCS

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) अपनी लोकप्रिय 25/25 कार्य प्रारूप वाली रणनीति पर फिर से विचार कर रही है क्योंकि वह कर्मचारियों को सप्ताह में पांच दिन कार्यालय बुला रही है। कंपनी के प्रबंधन ने कहा कि 70 प्रतिशत कर्मचारी पहले ही कार्यालय लौट आए हैं, जो कंपनी के मूल्यों और कार्य संस्कृति के साथ जुड़ाव के महत्व को रेखांकित करता है।

टीसीएस के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी मिलिंद लक्कड़ ने कहा कि पिछले तीन साल के दौरान कई लोग लौट चुके हैं। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि कर्मचारी हमारे मूल्यों और कार्य संस्कृति को समझें। हम लगातार अपने प्रारूपों का आकलन करेंगे तथा ग्राहकों और कर्मचारियों के लिए जो सबसे अच्छा काम करेगा उसके अनुसार बदलाव करेंगे।

लक्कड़ ने यह भी कहा कि इस निर्देश को कारोबारी इकाई प्रमुखों द्वारा लागू किया जाएगा, जिससे टीमें कार्यालय वापस आएंगी।

टीसीएस के मुख्य परिचालन अधिकारी और कार्यकारी निदेशक एन गणपति सुब्रमण्यम ने कहा ‘वैश्विक महामारी के दौरान हमने घर से काम करने की रणनीति की शुरुआत की थी। हमारे पास यह बदलाव करने के लिए उपकरण हैं और हम अपने कर्मचारियों को कार्यालय लौटने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। हमारे लगभग 70 प्रतिशत कर्मचारी पहले ही लौट चुके हैं।’ कंपनी ने वैश्विक महामारी के दौरान यह रणनीति पेश की थी, जिसका लक्ष्य यह था कि वर्ष 2025 तक सभी कर्मचारी अपना केवल 25 प्रतिशत वक्त ही कार्यालय में बिताएं।

वर्ष 2023-24 (वित्त वर्ष 24) की दूसरी तिमाही के दौरान टीसीएस में कुल कर्मचारियों की संख्या में 6,300 से अधिक तक की कमी देखी गई थी क्योंकि इसने अपने कर्मचारियों की संख्या को पुन: व्यवस्थित किया था। यह दूसरी बार है जब कंपनी ने अपने कर्मचारियों की संख्या में गिरावट देखी है।

वर्ष 2022-23 (वित्त वर्ष 23) की तीसरी तिमाही के दौरान टीसीएस में कर्मचारियों की संख्या 2,197 तक घट गई थी। कर्मचारियों द्वारा नौकरी छोड़ने की दर में कमी के बावजूद यह गिरावट आई थी। इस तिमाही के दौरान कंपनी में कर्मचारियों की नौकरी छोड़ने की दर 14.9 प्रतिशत रही, जो वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही में 17.8 प्रतिशत थी। कंपनी नौकरी छोड़कर जाने वाले कर्मचारियों की संख्या में इस कमी का श्रेय काम पर रखने के अपने हालिया प्रयासों को देती है।

वर्ष 2021-22 में टीसीएस ने लगभग 1,00,000 फ्रेशर्स को काम पर रखा था, इसके बाद वित्त वर्ष 23 में लगभग 44,000 फ्रेशर्स को शामिल किया गया था।

First Published - October 12, 2023 | 10:58 PM IST

संबंधित पोस्ट