facebookmetapixel
Editorial: फेडरल रिजर्व ने घटाई ब्याज दरें, ट्रंप के दबाव और वैश्विक बाजारों पर नजरप्राइवेंट बैंकों के मुकाबले सरकारी बैंकों का प्रदर्शन फिर बेहत, लेकिन चुनौतियां बरकरारअगर ‘इंडिया’ गठबंधन सत्ता में आया तो बढ़ेगी घुसपैठ: गृह मंत्री अमित शाहबिहार में ग्रेजुएट बेरोजगारों को 2 साल तर हर महीने मिलेंगे ₹1000, मुख्यमंत्री निश्चय भत्ता योजना का दायरा बढ़ानागराजू बोले: नैबफिड को शहरी स्थानीय निकायों को भी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए धन देना चाहिएभारत में दोगुने हुए करोड़पति परिवार, लग्जरी कार बाजार को मिलेगा दमराहुल गांधी का आरोप: कर्नाटक में कांग्रेस समर्थक मतदाताओं के नाम हटाने की कोशिश, चुनाव आयोग का इनकारPFRDA प्रमुख बोले: बॉन्ड बाजार लंबी अवधि और कम रेटिंग वाले कर्ज से कतराता है, इससे फंडिंग पर संकटट्रंप बोले: हम मोदी के बहुत करीब हैं लेकिन भारत पर रूस से तेल आयात के लिए 50% टैरिफ लगायाICAR के पूर्व महानिदेशक सहित कई शीर्ष वैज्ञानिकों ने PM मोदी से GM सरसों पर से प्रतिबंध हटाने की मांग की

टीसीएस को मिला भूटान का निमंत्रण

Last Updated- December 05, 2022 | 4:39 PM IST


टाटा कंसल्टेंसी सर्विस (टीसीएस) को भूटान सरकार ने अपने सार्वजनिक क्षेत्र के पांच उपक्रमों (पीएसयू)को दुरुस्त करने के लिए बुलावा भेजा है। भूटान सरकार चाहती है कि टीसीएस उसके पीएसयू में सुधार के लिए संभाव्यता अध्ययन करे और बताए कि इस दिशा में क्या कदम उठाए जा सकते हैं।


 


टीसीएस के ग्लोबल कंसलटेंसी प्रैक्टिस इंडिया के प्रमुख सुधीर अहलूवालिया का कहना है कि कंपनी ने भूटान सरकार को इकोनॉमिक सिटीके निर्माण का सुझाव दिया है, जिसमें 10 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जा सकता है।


 


यह परियोजना भूटान का ही प्रयास है, जिसके चलते परिसंपत्तियों को बढ़ाने और पीएसयू को मुनाफा कमाने वाले उपक्रमों में तब्दील करने की कोशिश की जाएगी। अहलूवालिया का कहना है कि प्रारंभिक संभाव्यता अध्ययन के लिए लगभग 4.50 करोड़ रुपये की लागत आएगी, जिसे भारत सरकार मुहैया कराएगी। इस कुल लागत में से 26 लाख रुपये सिर्फ इकोनॉमिक सिटी के लिए संभाव्यता अध्ययन में ही खर्च होंगे।


 


अगले महीने इकोनॉमिक सिटी के संभाव्यता अध्ययन के लिए टीसीएस के19 सदस्यों का एक दल भूटान के गेलिफू और फुंतशोलिंग पहुंचेगा। पांच पीएसयू जिनके उध्दार की बातचीत चल रही है, उनमें बैंक ऑफ भूटान, भूटान दूरसंचार, भूटान पॉलीथिन, स्टेट ट्रेडिंग कॉरपोरेशन और ड्रक एयर शामिल हैं।

First Published - March 18, 2008 | 1:02 AM IST

संबंधित पोस्ट