देश की प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता कंपनी टाटा कसंल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का शुद्घ मुनाफा पिछले वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में 14.9 फीसदी बढ़कर 9,246 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में टीसीएसको 8,049 करोड़ रुपये का शुद्घ लाभ हुआ था। इस दौरान कंपनी की आय 5.9 फीसदी बढ़कर 43,705 करोड़ रुपये रही। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी की आय 39,946 करोड़ रुपये रही थी।
31 मार्च, 2021 को समाप्त चौथी तिमाही में कंपनी का परिचालन मार्जिन 20 आधार अंक बढ़कर 26.8 फीसदी रहा, जो तीसरी तिमाही में 26.6 फीसदी था। चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में कंपनी की ऑर्डर बुक 9.2 अरब डॉलर थी, जो किसी भी तिमाही में सबसे अधिक है। पूरे वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी का शुद्ध लाभ बढ़कर 33,388 करोड़ रुपये (विधि दावा प्रावधान को छोड़कर) रहा जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 32,340 करोड़ रुपये था। टीसीएस ने एपिक सिस्टम कॉरपोरेशन से संबंधित कानूनी मामले के निपटान को लेकर 1,218 करोड़ रुपये (16.5 करोड़ डॉलर) का भुगतान किया है।
टीसीएस के मुख्य कार्याधिकारी और प्रबंध निदेशक राजेश गोपीनाथन ने कहा, ‘नई क्षमताओं के निर्माण और अनुसंधान एवं विकास को लेकर पिछले दशक में जो हमने निवेश किया था, उसका हमें लाभ मिल रहा है और हम बेहतर स्थिति में हैं। अपने पारंपरागत क्षेत्रों में हमारा वर्चस्व कायम रहा है, वहीं हम वृद्घि तथा परिवर्तन के अवसरों में अच्छा हिस्सा हासिल कर रहे हैं। वित्त वर्ष 2022 में हमारा ध्यान अपने ग्राहकों की वृद्घि के एजेंडे पर रहेगा।’
जनवरी-मार्च तिमाही में कर्मचारियों की कंपनी छोडऩे की दर 7.2 फीसदी रही। समीक्षाधीन तिमाही में टीसीएस ने 19,388 नए कर्मचारियों को अपने साथ जोड़ा, जो किसी तिमाही में सबसे अधिक है। टीसीएस के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी मिलिंद लक्कड़ ने कहा, ‘कोरोना महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए हमारी शीर्ष प्राथमिकता दुनिया भर में अपने कर्मचारियों के स्वास्थ्य और कल्याण को सुरक्षित करना है। स्थानीय प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद हम अपने कर्मचारियों के टीकाकरण में तेजी लाने की संभावना तलाशेंगे। जब तक टीका नहीं लगता है तब तक सभी को मास्क लगाने, सामाजिक दूरी का पालन करने और कोविड दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए।’
टीसीएस के निदेशक मंडल ने प्रति 1 रुपये अंकित मूल्य वाले शेयर पर 15 रुपये प्रति शेयर अंतिम लाभांश देने की भी घोषणा की। विश्लेषकों ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी देश की सबसे बड़ी आईटी सेवा प्रदाता कंपनी वित्त वर्ष 2021 की चौथी तिमाही में बेहतर नतीजे देगी।