कंपनियां

Tata Steel Q3 Results: दिसंबर तिमाही में 2,501.95 करोड़ रुपये का घाटा

टाटा स्टील की चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कुल एकीकृत आय भी घटकर 57,354.16 करोड़ रुपये रह गई

Published by
भाषा
Last Updated- February 06, 2023 | 7:41 PM IST

प्रमुख इस्पात कंपनी टाटा स्टील (Tata Steel) को चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 2,501.95 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ। टाटा स्टील ने सोमवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि खर्च बढ़ने के कारण उसके मुनाफे में यह गिरावट आई है।

कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में 9,598.16 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। इस दौरान उसकी कुल एकीकृत आय भी 60,842.72 करोड़ रुपये से घटकर 57,354.16 करोड़ रुपये रह गई। हालांकि, इसी तिमाही में कंपनी का खर्च बढ़कर 57,172.02 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की समान अवधि में उसका खर्च 48,666.02 करोड़ रुपये था।

First Published : February 6, 2023 | 7:38 PM IST