कंपनियां

Tata AutoComp में 13% अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदेगी Tata Sons, 2,122 करोड़ रुपये में सौदा तय

Tata Capital stake sale: वर्तमान में टाटा संस के पास वाहन पुर्जा कंपनी टाको में 40% हिस्सेदारी है, जबकि टाटा मोटर्स के पास 26% हिस्सेदारी है।

Published by
देव चटर्जी   
Last Updated- September 30, 2024 | 12:51 PM IST

Tata Sons stake acquisition: टाटा समूह की नियंत्रक कंपनी टाटा संस टाटा कैपिटल से 2,122 करोड़ रुपये में टाटा ऑटोकॉम्प सिस्टम्स (टाको) में 12.65 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सा खरीदने की योजना बना रही है। उसका कुल इक्विटी मूल्यांकन 16,800 करोड़ रुपये है। टाटा कैपिटल ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में यह जानकारी दी है।

वर्तमान में टाटा संस के पास वाहन पुर्जा कंपनी टाको में 40 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि टाटा मोटर्स के पास 26 प्रतिशत हिस्सेदारी है। टाटा ऑटोकॉम्प में शेष हिस्सेदारी टाटा समूह की अन्य कंपनियों के पास है। खबर लिखे जाने तक टाटा समूह को भेजे गए ईमेल का कोई जवाब नहीं मिला। यह सौदा चालू वित्त वर्ष के आ​खिर से पहले ही पूरा होने की उम्मीद है।

अपनी सूचना में टाटा कैपिटल ने कहा कि पर्याप्त पूंजी के दमदार अनुपात के साथ अपने कारोबार के विकास में मदद और सुचारू कारोबारी परिचालन के लिए उसने यह सौदा किया है और टाटा संस के साथ विभिन्न सौदे कर सकती है। इनमे निवेश की बिक्री, ब्रांड इक्विटी और कारोबार प्रोत्साहन योगदान, सेवाओं का लाभ उठाना/क्रियान्वयन तथा कर्ज देने और रकम जुटाने समेत कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए अन्य सौदे शामिल हैं।

टाटा कैपिटल ने सूचना में कहा ‘कंपनी के पास टाटा ऑटोकॉम्प सिस्टम्स में इक्विटी निवेश है और उस निवेश का कुछ हिस्सा समय-समय पर टाटा संस को विभिन्न किस्तों में बेचा है। कंपनी के पास 1 अप्रैल 2024 तक टाको की 12.65 प्रतिशत इक्विटी शेयरधारिता थी। इस साल जून में कंपनी ने इस इक्विटी निवेश का 5.08 प्रतिशत हिस्सा टाटा संस को 850 करोड़ रुपये में बेचा था और अब टाको में शेष इक्विटी निवेश यानी 7.57 प्रतिशत हिस्सा 1,272 करोड़ रुपये में टीएसपीएल को बेचने का प्रस्ताव है।’

टाटा कैपिटल ने कहा कि इस लेनदेन के लिए टाको का स्वतंत्र मूल्यांकन किया गया था और इस लेनदेन को निदेशक मंडल की ऑडिट समिति को भेजा गया था। वर्तमान में टाटा संस के पास टाटा कैपिटल में 93 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

चूंकि वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान टीएसपीएल के साथ निवेश सौदे की बिक्री और अन्य सौदों का कुल मूल्य 2,500 करोड़ रुपये तक रहने का अनुमान है।

First Published : September 30, 2024 | 7:40 AM IST