टाटा संस खरीदेगी तेजस नेटवर्क्स

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 2:18 AM IST

मई में ऑनलाइन किराना विक्रेता बिग बास्केट और जून में ऑनलाइन दवा विक्रेता 1एमजी टेक्नोलॉजीज को खरीदने के बाद टाटा समूह का धड़ाधड़ अधिग्रहण का सफर जारी है। टाटा संस ने आज घोषणा की कि उसकी सहायक पैनाटोन डिजिटल दूरसंचार बुनियादी ढांचा कंपनी तेजस नेटवर्क्स में 43.5 फीसदी हिस्सेदारी 1,850 करोड़ रुपये में खरीदेगी।
पैनाटोन टाटा संस की निवेश कंपनी और टाटा कम्युनिकेशंस की प्रवर्तक है। एक बयान में तेजस नेटवक्र्स ने कहा कि पैनाटोन और टाटा समूह की कुछ अन्य कंपनियां सेबी के अधिग्रहण नियमों के मुताबिक तेजस नेटवक्र्स के 4.03 करोड़ इक्विटी शेयर खरीदने के लिए सार्वजनिक घोषणा करेंगी, जो मत पूंजी के 26 फीसदी के बराबर होंगे। इस ऐलान के बाद तेजस नेटवक्र्स का शेयर 5 फीसदी चढ़कर 246 रुपये पर बंद हुआ। इस तरह कंपनी का कुल बाजार मूल्य 2,300 करोड़ रुपये हो गया है।
तेजस नेटवक्र्स ने एक बयान में कहा, ‘5जी में निवेश के नए सिलसिले और फाइबर आधारित ब्रॉडबैंड की शुरुआत से तेजस नेटवक्र्स को भारत और वैश्विक बाजारों के दूरसंचार क्षेत्र में बड़े मौके नजर आ रहे हैं। तेजस नेटवक्र्स इस तरजीही आवंटन से प्राप्त धनराशि का इस्तेमाल शोध एवं विकास, बिक्री एवं विपणन, कर्मचारियों, बुनियादी ढांचे, बाजार में इस बड़े मौके को भुनाने के लिए अपनी विनिर्माण एवं परिचालन क्षमता को बढ़ाने पर निवेश करने और अन्य उद्देश्यों के लिए करेगी।’
तेजस नेटवक्र्स के मुख्य कार्य अधिकारी और प्रबंध निदेशक संजय नायक ने कहा, ‘तेजस नेटवक्र्स की शुरुआत भारत की अग्रणी वैश्विक दूरसंचार उपकरण कंपनी बनने के लक्ष्य के साथ हुई थी। टाटा समूह के साथ जुडऩे से इस लक्ष्य की दिशा में गति बढ़ेगी और भरोसेमंद ब्रांड का साथ मिलने से हम वित्तीय रूप से मजूबत वैश्विक कंपनी बनाने के लिए अपने सामने मौजूद बाजार के बड़े मौके को भुना पाएंगे।’ नायक प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी बने रहेंगे और वृद्धि के अगले चरण में मौजूदा प्रबंधन टीम के साथ मिलकर तेजस नेटवक्र्स की अगुआई करेंगे। विश्लेषकों ने कहा कि तेजस दूरसंचार ऑपरेटरों को नेटवर्क चलाने में मदद करने वाले उपकरण बेचती है, जिनमें स्विच एवं राउटर और अन्य उत्पाद शामिल हैं। तेजस टाटा कम्युनिकेशंस की वेंडर है और अन्य को भी उपकरणों की आपूर्ति करती है। उद्योग के एक विश्लेषक ने कहा, ‘टाटा कम्युनिकेशंस के साथ विलय नहीं होगा क्योंकि तेजस के अन्य ग्राहक शायद अपनी प्रतिस्पर्धी (टाटा कम्युनिकेशंस) को अपने ज्ञान और संभावनाओं की जानकारी देना पसंद नहीं करेंगे।’
टाटा संस ने हाल में 5जी की खातिर सॉफ्टवेयर विकसित करने के लिए भारती एयरटेल के साथ करार किया है और अब उपकरण विनिर्माता कंपनी भी खरीद ली है। एक विश्लेषक ने कहा, ‘हमारा अनुमान है कि टाटा समूह ओपन स्टैक प्लेटफॉर्म के साथ एक दूरसंचार नेटवर्क कारोबार खड़ा करने की कोशिश कर रहा है, इसलिए तेजस 5जी के अवसरों को भुनाने की टाटा की महत्त्वाकांक्षा में खरी उतरती है।’

First Published : July 29, 2021 | 11:40 PM IST