कंपनियां

देश में iPhone बनाने को तैयार Tata, Apple के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट Wistron के टेकओवर के करीब

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- January 10, 2023 | 12:16 PM IST

ऑटोमोबाइल से लेकर सॉफ्टवेयर तक के बिजनेस से जुड़ा Tata Group अब जल्द ही भारत में iPhone बनाएगा। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार Tata ताइवान की Wistron का कर्नाटक स्थित iPhone मैन्युफैक्चरिंग प्लांट खरीदने की डील के करीब है। टाटा ग्रुप करीब 5,000 करोड़ रुपये में Wistron की आईफोन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को खरीदने को लेकर चर्चा के अंतिम दौर में है।

भारत और चीन में Foxconn और Wistron जैसी बड़ी मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां iPhone की असेंबलिंग करती हैं। इस डील के लेकर करीब दो महीने से बातचीत चल रही है।

टाटा की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (TEPL) पहले से ऐपल प्रोडक्ट्स के लिए कॉम्पोनेंट बनाती है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर यह डील होती है तो इससे देश में विस्ट्रॉन की आईफोन बनाने की कैपेसिटी लगभग पांच गुना बढ़ जाएगी।

टाटा ग्रुप ने पहले ही स्मार्टफोन सप्लाई चेन में शुरुआत की है और यह दक्षिण भारत में आईफोन चेसिस कंपोनेंट बना रहा है। इस महीने की शुरुआत में Apple के लिए कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग करने वाली Pegatron के भारत में नए आईफोन 14 की असेंबलिंग शुरू करने की रिपोर्ट मिली थी।

First Published : January 10, 2023 | 11:44 AM IST