कंपनियां

Tata Power भारत की हरित ऊर्जा क्रांति के नेतृत्व के लिए तैयार, सौर-EV से लेकर ट्रांसमिशन तक बना नया रिकॉर्ड: चंद्रशेखरन

Tata Power ने 65% स्वच्छ ऊर्जा हिस्सेदारी, रिकॉर्ड वित्तीय प्रदर्शन और EV चार्जिंग व सोलर नेटवर्क के साथ भारत की ऊर्जा क्रांति में अग्रणी भूमिका निभाने की तैयारी की है।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- July 04, 2025 | 8:41 PM IST

Tata Power के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने गुरुवार को कंपनी की 106वीं वार्षिक आम सभा में बताया कि Tata Power तेजी से स्वच्छ और ग्राहक-केंद्रित ऊर्जा कंपनी बनने की दिशा में बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने रिकॉर्ड वित्तीय प्रदर्शन किया है और यह भारत की ऊर्जा क्रांति में अहम भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह तैयार है।

चंद्रशेखरन ने बताया कि Tata Power का बिजली उत्पादन पोर्टफोलियो अब 25 गीगावाट से ज्यादा हो गया है, जिसमें 65 प्रतिशत हिस्सा स्वच्छ और हरित स्रोतों से आता है। कंपनी अब सौर, पवन, जलविद्युत और स्टोरेज को मिलाकर हाइब्रिड नवीकरणीय समाधान और 24 घंटे हरित ऊर्जा पर ध्यान दे रही है। तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में Tata Power की 4.3 गीगावाट की सौर विनिर्माण सुविधा पूरी तरह शुरू हो चुकी है। इसके अलावा, कंपनी ने भूटान की ड्रक ग्रीन पावर के साथ मिलकर 5 गीगावाट की सीमा-पार नवीकरणीय और जलविद्युत परियोजनाओं को विकसित करने की साझेदारी की है।

Also Read: रिन्यूएबल एनर्जी से रोशन होगी Tata Power, नेट प्रॉफिट 25% बढ़कर ₹1,300 करोड़ पर पहुंचा

रूफटॉप सोलर और EV चार्जिंग में अग्रणी

Tata Power अब एक ग्राहक-केंद्रित ब्रांड के रूप में उभर रही है। चंद्रशेखरन ने कहा कि कंपनी भारत में रूफटॉप सोलर प्रदान करने वाली सबसे बड़ी कंपनी है और इसका इलेक्ट्रिक वाहन (EV) चार्जिंग नेटवर्क भी देश में सबसे बड़ा है। कंपनी की “घर घर सोलर” पहल सरकार की सूर्या घर योजना के साथ मिलकर काम कर रही है। 

इसके साथ ही, Tata Power ने 4,800 करोड़ रुपये की ट्रांसमिशन परियोजनाएं हासिल की हैं, जिससे इसका नेटवर्क अब 7,000 सर्किट किलोमीटर से ज्यादा हो गया है। कंपनी की डिस्कॉम सेवाएं दिल्ली, मुंबई और ओडिशा समेत सात क्षेत्रों में 1.28 करोड़ ग्राहकों तक पहुंच रही हैं।

चंद्रशेखरन ने कहा कि Tata Power भारत के स्वच्छ ऊर्जा भविष्य में हिस्सा लेने के लिए मजबूत स्थिति में है। उन्होंने यह भी जिक्र किया कि अगर सरकार निजी कंपनियों के लिए परमाणु ऊर्जा क्षेत्र खोलेगी, तो कंपनी इसमें भी योगदान देने को तैयार है।

सभा में चंद्रशेखरन ने AI-171 विमान हादसे के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी और टाटा समूह के दिग्गज रतन टाटा को याद किया। उन्होंने कहा कि रतन टाटा एक प्रेरणादायक गुरु और दूरदर्शी थे, जिनके मूल्य हमेशा समूह का मार्गदर्शन करेंगे।

First Published : July 4, 2025 | 8:30 PM IST