कंपनियां

Tata Motors अब दो कंपनियों में बंटेगी, शेयरहोल्डर्स ने दी मंजूरी

टाटा मोटर्स के यात्री वाहन और कमर्शियल वाहन कारोबार होंगे अलग

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 07, 2025 | 10:07 AM IST

टाटा मोटर्स ने मंगलवार को बताया कि उसके शेयरहोल्डर्स ने कंपनी को दो हिस्सों में बांटने के प्लान को मंज़ूरी दे दी है। इस प्लान के तहत अब टाटा मोटर्स दो अलग-अलग लिस्टेड कंपनियों में बंट जाएगी – एक कंपनी यात्री वाहन (Passenger Vehicles) का कारोबार संभालेगी और दूसरी कमर्शियल वाहनों (Commercial Vehicles) का।

जगुआर लैंड रोवर वाला हिस्सा रहेगा यात्री वाहनों में

टाटा मोटर्स ने मार्च 2024 में ही इस बंटवारे का प्रस्ताव रखा था। कंपनी का कहना था कि इससे दोनों कारोबारों को अलग-अलग फोकस मिलेगा और ग्रोथ के बेहतर मौके बनेंगे। यात्री वाहन वाले हिस्से में कंपनी की लग्ज़री ब्रांड जगुआर लैंड रोवर (JLR) भी शामिल रहेगी, जो कंपनी की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली ब्रांड है।

इस प्रस्ताव को शेयरहोल्डर्स ने लगभग सर्वसम्मति से मंज़ूरी दी है। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, इस प्लान के पक्ष में 99.9995% वोट पड़े। बंटवारे के बाद हर शेयरहोल्डर को दोनों नई कंपनियों में बराबर हिस्सेदारी मिलेगी।

क्या है इसके मायने?

इसका मतलब ये है कि अब टाटा मोटर्स के यात्री और कमर्शियल वाहन बिज़नेस अलग-अलग लिस्टेड कंपनियां बन जाएंगे, जिनके अपने अलग बोर्ड, रणनीति और फोकस होंगे। इससे इन दोनों क्षेत्रों में तेज़ी से विकास की संभावना बढ़ेगी।

इस खबर के बाद 7 मई, मंगलवार को बाजार खुलते ही टाटा मोटर्स के शेयरों में 6 फीसदी का उछाल देखने को मिला और वे 675 रुपये पर पहुंच गए। सुबह 10 बजे BSE पर कंपनी के शेयर 3.29% की बढ़त के साथ 669.10 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे।

(रॉयटर्स के इनपुट के साथ)

First Published : May 7, 2025 | 9:48 AM IST