ऑटोमोबाइल

अप्रैल में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में 57% उछाल, टाटा मोटर्स अब भी सबसे आगे

एमजी मोटर और महिंद्रा ने भी तेज़ी से पकड़ी रफ्तार, पिछले साल की तुलना में तीन गुना तक बढ़ी बिक्री

Published by
भाषा   
Last Updated- May 06, 2025 | 10:24 PM IST

देश में कुल यात्री इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की खुदरा बिक्री इस साल अप्रैल में 56.87 प्रतिशत बढ़कर 12,233 इकाई हो गई, जबकि पिछले साल इसी महीने में 7,798 इकाइयों की बिक्री हुई थी। वाहन डीलरों के निकाय फाडा की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले महीने टाटा मोटर्स 4,436 इकाइयों की बिक्री कर इलेक्ट्रिक यात्री वाहन बाजार में सबसे आगे रही।

हालांकि, जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (एमऐंडएम) ने भी इस महीने क्रमशः 3,462 और 2,979 ईवी की बिक्री के साथ अपनी स्थिति मजबूत की है। पिछले साल अप्रैल में टाटा मोटर्स ने 5,177 इलेक्ट्रिक यात्री वाहन बेचे थे जबकि जेएसडब्ल्यू एमजी ने 1,268 और एमऐंडएम ने 668 इकाइयों की बिक्री की थी।

First Published : May 6, 2025 | 10:24 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)