कंपनियां

Tata Group की IHCL ने सिक्किम में खोला रिजॉर्ट, CM तमांग भी हुए उद्घाटन में शामिल

IHCL ने बयान में कहा कि 14 एकड़ भूमि में फैला यह रिजॉर्ट एक शांत जगह में है और यह सिक्किम के सौंदर्यशास्त्र और समकालीन डिजाइन को दर्शाता है

Published by
भाषा   
Last Updated- September 25, 2023 | 3:44 PM IST

टाटा समूह की आतिथ्य क्षेत्र (Hospitality sector) की कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (IHCL) ने सोमवार को कहा कि उसने सिक्किम की राजधानी गंगटोक में एक रिजॉर्ट खोलकर राज्य में अपने परिचालन का विस्तार किया है।

कंपनी ने बयान में कहा कि 14 एकड़ भूमि में फैला यह रिजॉर्ट एक शांत जगह में है और यह सिक्किम के सौंदर्यशास्त्र और समकालीन डिजाइन को दर्शाता है।

रिजॉर्ट के उद्घाटन में सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग शामिल हुए। IHCL के प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्याधिकारी (CEO) पुनीत चटवाल ने कहा कि यह विस्तार क्षेत्र की कमर्शियल और पर्यटन क्षमता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

First Published : September 25, 2023 | 3:44 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)