Air India Flying Institute: टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने महाराष्ट्र के अमरावती में एक प्रशिक्षण संस्थान स्थापित करने की सोमवार को घोषणा की। इस कदम का लक्ष्य सालाना 180 कमर्शियल पायलट को प्रशिक्षित करना है।
एयर इंडिया ने एक बयान में कहा कि बेलोरा हवाई अड्डे पर नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) लाइसेंस प्राप्त उड़ान प्रशिक्षण संगठन (FTO) दक्षिण एशिया में अपनी तरह का सबसे बड़ा संस्थान होगा। यह अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में तैयार हो जाएगा।
एयरलाइन के अनुसार, यह आगामी सुविधा देश में किसी भी भारतीय एयरलाइन द्वारा स्थापित की जाने वाली पहली सुविधा होगी। इसमें प्रशिक्षण के लिए 31 सिंगल इंजन वाले विमान और तीन दोहरे इंजन वाले विमान होंगे।
एयर इंडिया ने कहा कि उसे महाराष्ट्र हवाई अड्डा विकास कंपनी (MADC) से 30 वर्षों के लिए इस सुविधा की स्थापना और संचालन के लिए निविदा मिली है।
Also Read: रिकॉर्ड हाई के बाद थोड़ा लो हुआ UPI ट्रांजैक्शन, जून में घटकर 20.07 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा
एयर इंडिया के प्रबंध निदेशक (MD) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) कैम्पबेल विल्सन ने कहा, ‘अमरावती में एफटीओ भारतीय विमानन को और अधिक आत्मनिर्भर बनाने तथा भारत में युवाओं को पायलट के रूप में उड़ान भरने की उनकी महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अधिक अवसर प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।’
Also Read: IPC, CrPC की जगह अब पूरे देश में लागू हो गए नए आपराधिक कानून, जानिये क्या-क्या बदला
उन्होंने कहा, ‘इस FTO में प्रशिक्षित युवा पायलट एयर इंडिया की विश्व स्तरीय एयरलाइन बनने की महत्वाकांक्षा को बढ़ावा देंगे..।’
Also Read: वीजा प्रक्रिया में सुधार से PLI योजना को मिलेगी रफ्तार
MADC की वाइस चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक स्वाति पांडे ने कहा, ‘‘ MADC तथा एयर इंडिया के बीच सहयोगात्मक पहल से न केवल विमानन क्षेत्र में 3,000 से अधिक नए रोजगार अवसर उत्पन्न होंगे बल्कि महाराष्ट्र की अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा….’’