कंपनियां

Air India Plane Crash: टाटा ग्रुप का बड़ा ऐलान, विमान में सवार यात्रियों के अलावा मारे गए लोगों को भी मिलेगा ₹1 करोड़ का मुआवजा

Air India Plane Crash: बयान में यह भी कहा गया है, "वे यह सुनिश्चित करेंगे कि घायल लोगों को पूरी देखभाल और जरूरी सहायता मिले।"

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 14, 2025 | 5:38 PM IST

Air India Plane Crash: अहमदाबाद में शनिवार को हुए एयर इंडिया के बोइंग 787 ड्रीमलाइनर (फ्लाइट एआई171) विमान हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 274 हो गई है। इसमें वे 33 लोग भी शामिल हैं जो विमान के गिरने के वक्त जमीन पर मौजूद थे। एयर इंडिया की मालिक कंपनी टाटा ग्रुप ने अब इन मृतकों के परिजनों को भी मुआवजा देने का ऐलान किया है।

टाटा ग्रुप ने एक बयान में टाटा समूह ने पुष्टि की कि पहले केवल विमान में सवार यात्रियों के लिए घोषित ₹1 करोड़ का मुआवजा अब जमीन पर मारे गए लोगों के परिजनों को भी दिया जाएगा। इसके अलावा, समूह ने हादसे में घायल सभी लोगों के इलाज का खर्च उठाने का भी वादा किया है। यह जानकारी द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में दी गई है।

बयान में यह भी कहा गया है, “वे यह सुनिश्चित करेंगे कि घायल लोगों को पूरी देखभाल और जरूरी सहायता मिले।”

Also Read: Air India हादसे के बाद DGCA अलर्ट, पूरे स्टाफ को 14 जून को बुलाया गया

भीषण हादसा, उड़ान के तुरंत बाद आई तबाही

लंदन जा रही फ्लाइट AI171 ने अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी, लेकिन कुछ ही मिनटों में तकनीकी खराबी के कारण यह मेघाणीनगर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में विमान में सवार 242 में से 241 लोगों की मौत हो गई। विमान ने दोपहर 1:39 बजे एटीसी को संकट संदेश भेजा था और कुछ ही पलों में “मेडे, मेडे…” कॉल दी गई। इसके बाद विमान हवा में ही आग की चपेट में आ गया और एयरपोर्ट से कुछ दूरी पर गिर गया।

स्थानीय लोग और छात्र भी हताहत

विमान का मलबा बीजे मेडिकल कॉलेज परिसर से भी टकराया, जिससे कॉलेज के हॉस्टल को गंभीर नुकसान पहुंचा। हादसे में मेघाणीनगर क्षेत्र के स्थानीय लोग, डॉक्टर, अस्पताल कर्मचारी और छात्र शामिल हैं। कई लोग उस समय कॉलेज परिसर या उसके पास मौजूद थे।

टाटा ग्रुप ने इस कॉलेज के हॉस्टल को दोबारा बनाने में मदद देने का भी वादा किया है।

Also Read: Air India Plane Crash: बोइंग विमान हादसे पर Airbus बोला – मुकाबले का नहीं, सुरक्षा सुधार का समय है

इंश्योरेंस से मिल सकता है ₹1.5 करोड़ का मुआवज़ा

हादसे में जान गंवाने वाले हर यात्री के परिवार को बीमा कंपनियों की ओर से करीब ₹1.5 करोड़ का मुआवज़ा मिलने की संभावना है। एयर इंडिया की बीमा पॉलिसी का बड़ा हिस्सा टाटा एआईजी जनरल इंश्योरेंस के पास है। इसके अलावा आईसीआईसीआई लोम्बार्ड, न्यू इंडिया एश्योरेंस और कुछ अन्य सरकारी कंपनियां भी इसमें शामिल हैं। बीमा भुगतान की जिम्मेदारी एआईजी के नेतृत्व में एक रिइंश्योरर ग्रुप संभालेगा।

First Published : June 14, 2025 | 5:38 PM IST