कंपनियां

धार्मिक स्थलों पर होटल चेन्स का विस्तार करेगी Tata Group की कंपनी, जानें क्या है पूरा प्लान

IHCL के पास वर्तमान में लेटेस्ट हॉटस्पॉट अयोध्या सहित आध्यात्मिक स्थलों पर 66 होटल या तो चालू हैं या विकास के अधीन हैं, और वह पोर्टफोलियो को बढ़ाना जारी रखेगी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- February 18, 2024 | 6:29 PM IST

टाटा ग्रुप (Tata Group) की हॉस्पिटैलिटी फर्म इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (Indian Hotels Company Ltd) स्पिरिचुअल टूरिज्म पर फोकस कर रही है। कंपनी धार्मिक स्थलों पर अपनी होटल चेन्स का विस्तार करने की योजना बना रही है। इसकी जानकारी कंपनी के एक सीनियर अधिकारी ने दी।

कंपनी के पास वर्तमान में लेटेस्ट हॉटस्पॉट अयोध्या सहित आध्यात्मिक स्थलों पर 66 होटल या तो चालू हैं या विकास के अधीन हैं, और वह पोर्टफोलियो को बढ़ाना जारी रखेगी।

यह भी पढ़ें: उद्योग ही नहीं, ग्रामीण उपभोक्ता भी बढ़ा रहे मांग- Tata Power सीईओ प्रवीर सिन्हा 

आध्यात्मिक पर्यटन में भारी संभावनाएं

कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) पुनीत चटवाल ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि आध्यात्मिक गंतव्य और आध्यात्मिकता, दुनियाभर में एक अधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रही है। न केवल हमारे लिए, बल्कि दुनिया की आबादी के लिए इसकी बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है और मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हम इसमें सबसे आगे हैं।’’

आध्यात्मिक पर्यटन में भारी संभावनाएं मिलने के कारणों पर चटवाल ने कहा, ‘‘आध्यात्मिक स्थल अधिक सुरक्षित विकल्प हैं क्योंकि लोग अच्छे या बुरे समय में भगवान का आशीर्वाद पाने के लिए जाते हैं, चाहे वह किसी भी प्रकार की अच्छी, बुरी, दुखद या खुशी की घटना हो। यह हमारी संस्कृति का हिस्सा है।’’

यह भी पढ़ें: Tata Motors ने इस वजह से घटाए Nexon और Tiago EV के दाम, अब कितने में मिलेगी?

Indian Hotel का शेयर प्राइस

टाटा ग्रुप की हॉस्पिटैलिटी फर्म का शेयर इस हफ्ते 537.50 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। इस हफ्ते में कंपनी के शेयर में 1 फीसदी की तेजी देखने को मिली।

First Published : February 18, 2024 | 6:29 PM IST