facebookmetapixel
नॉन-डिस्क्लोजर’ या गलत अनुमान? हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम रिजेक्शन की असली वजहें क्या होती हैंगाड़ियों की खुदरा बिक्री 2025 में 7.7% बढ़कर 2.81 करोड़ पहुंची: फाडायूपी में SIR के बाद मसौदा मतदाता सूची जारी, 2.89 करोड़ नाम हटेमोतीलाल ओसवाल MF का नया फ्लेक्सी कैप पैसिव FoF, शुरुआती निवेश 500 रुपये; कहां-कैसे लगेगा आपका पैसाHDFC बैंक में दो दिन में 4.5% गिरावट, निवेशकों के लिए चेतावनी या मौका? जानें क्या कह रहे एक्सपर्ट₹90 से ₹103 तक? Modern Diagnostic IPO की लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट में दिखा बड़ा संकेतCCI रिपोर्ट में खुुलासा: TATA-JSW-SAIL समेत 28 कंपनियों ने स्टील की कीमतें तय करने में सांठगांठ की2026 का IPO कैलेंडर: Jio से Coca-Cola तक, 9 बड़े नाम बाजार में एंट्री को तैयारSBI की उड़ान जारी: मार्केट कैप ₹10 लाख करोड़ के करीब, ब्रोकरेज ने कहा- ₹1,120 तक जा सकता है भाववेनेजुएला को तेल उत्पादन बढ़ाने के लिए 2040 तक 183 अरब डॉलर निवेश की जरूरत

टाटा समूह ने 2022 के लिए चार थीम तैयार कीं

Last Updated- December 11, 2022 | 10:34 PM IST

टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने वर्ष 2022 के लिए समूह के चार मुख्य थीम – डिजिटल, नवीन ऊर्जा, आपूर्ति शृंखला स्वायत्तता और स्वास्थ्य की रूपरेखा तैयार की है। कर्मचारियों को भेजे अपने नए साल के संदेश में उन्होंने एयर इंडिया के लिए सफल बोली को भी समूह के लिए बेहद महत्वपूर्ण उपलब्धि करार दिया है।
इस नव वर्ष के संदेश में उन्होंने लिखा है, ‘हमारी कंपनियां पहले से ही इन बदलावों को अपना रही हैं, और हम मजबूत प्रदर्शन दर्ज कर रहे हैं। हमारे नए पायलट और व्यवसाय (5जी से टाटान्यू और टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स) भविष्य में इन चार थीमों से लाभान्वित होने के लिए तैयार हैं।’
हालांकि उन्होंने सतर्क किया कि 100 अरब डॉलर से ज्यादा पूंजी का घराना बनने की महत्वाकांक्षा अल्पावधि चिंताओं पर निर्भर है और हमें कोरोनावायरस के साथ जीने से सबक लेेने की जरूरत होगी। उन्होंने लिखा है, ‘व्यवसायी और समाज को नई महामारी और वैरिएंट के लिए तैयार रहकर मौजूदा परिवेश को अपनाना चाहिए। हम ओमिक्रॉन के प्रसार के साथ अब इस तरह की चिंताएं देख रहे हैं।’
उन्होंने कहा कि वर्ष 2021 के लिए अनिश्चितताओं के बावजूद समूह ने कोविड की दूसरी लहर की वजह से पैदा हुई समस्याओं के साथ साथ अच्छा वित्तीय स्थिति पर दबाव के बावजूद अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा, ‘टाटा समूह कंपनियों ने न सिर्फ वित्तीय प्रदर्शन के संदर्भ में बेहतर प्रदर्शन किया बल्कि हमारे परिवर्तनकारी एजेंडे के क्रियान्वयन में भी बड़ा सुधार दर्ज किया है। अपनी 3एस रणनीति की वजह से, हम दीर्घावधि के मुकाबले अब आसान और वित्तीय रूप से मजबूत बन रहे हैं। हमने अपनी कार्बन उपस्थिति घटाने की दिशा में भी अच्छी प्रगति की है और अपनी कंपनियों को नई तकनीकों से लाभ उठाने में काफी हद तक सक्षम बनाया है।’
ओमिक्रॉन वैरिएंट के प्रसार की वजह से कोविड संक्रमण की बढ़ती संख्या पर सतर्कता बरतते हुए उन्होंने सभी को स्वास्थ्य प्रोटोकॉल पर अमल करने की सलाह दी है।
उन्होंने लिखा है, ‘मैं इसे लेकर आशान्वित हूं वह हम आगामी वर्षों में कर सकते हैं। ताजा सफलता ने हमारे समूह को आगे बढऩे के लिए एक विशेष प्लेटफॉर्म दिया है। हम जिन ऊंचाइयों पर पहुंच सकते हैं, उन्हें लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं बल्कि समुदायों के बीच अंतर लाने के लिए भी हम प्रयासरत हैं। हम प्रौद्योगिकी, निरंतरता और कौशल विकास में नए मानक तैयार कर सकते हैं।’

First Published - December 27, 2021 | 11:29 PM IST

संबंधित पोस्ट