कंपनियां

टाटा डिजिटल के घाटे में आई गिरावट, क्रेडिट कार्ड में जबरदस्त इजाफा; BigBasket, 1MG की भी स्थिति सुधरी

देश के सबसे बड़े ई-किराना प्लेटफॉर्म बिगबास्केट का घाटा भी वित्त वर्ष 2023 के 215.21 करोड़ रुपये के मुकाबले कम हो गया है।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- September 09, 2024 | 6:43 AM IST

टाटा संस की ई-कॉमर्स शाखा Tata Digital का घाटा वित्त वर्ष 2024 में कम होकर 1,200.82 करोड़ रुपये रह गया। टाटा संस की वित्त वर्ष 2024 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2023 में घाटा 1,370.09 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष 2024 में राजस्व वित्त वर्ष 2023 के 204.35 करोड़ रुपये से लगभग दोगुना होकर 420.51 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने यह भी बताया कि उसका सकल वाणिज्यिक मूल्य (जीएमवी) 37,355 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान 2.076 करोड़ ग्राहकों ने लेनदेन किया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्तीय सेवा क्षेत्र में उल्लेखनीय खासा इजाफा देखा गया है। उसके सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड की संख्या 11.8 लाख तक पहुंच गई जो भारत में सबसे तेजी से बढ़ने वाला सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड बन गया।

रिपोर्ट में कहा गया है कि न्यूपास कार्यक्रम ने 11.64 करोड़ सदस्यों के आधार के साथ दमदार वृद्धि हासिल की है। देश के सबसे बड़े ई-किराना प्लेटफॉर्म बिगबास्केट का घाटा भी वित्त वर्ष 2023 के 215.21 करोड़ रुपये के मुकाबले कम होकर 128 करोड़ रुपये रह गया। वित्त वर्ष 2024 में राजस्व 5.7 प्रतिशत बढ़कर 2,391.83 करोड़ रुपये हो गया।

वित्त वर्ष 2023 में बिगबास्केट ने 2,261.28 करोड़ रुपये का कुल कारोबार दर्ज किया था। टाटा 1एमजी टेक्नोलॉजिज वित्त वर्ष 2024 में 22 करोड़ रुपये के मुनाफे के साथ लाभ में आ गई। वित्त वर्ष 2023 में इसका घाटा 694 करोड़ रुपये था।

टाटा डिजिटल के वित्तीय प्रदर्शन में यह सुधार इस वजह से भी हुआ है क्योंकि इस साल फरवरी में मुख्य कार्य अधिकारी के रूप में नियुक्त किए गए नवीन तहिलियानी ने कंपनी में लागत का ढांचा भी कसा है और संगठन को सुव्यवस्थित किया है, जिससे कंपनी चुस्त और कारोबार पर केंद्रित हो गई।

First Published : September 9, 2024 | 6:43 AM IST