टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने सोमवार को बताया कि उसने 3000 करोड़ रुपये का अपना राइट्स इश्यू बंद कर दिया है। कंपनी ने 5 अगस्त को यह इश्यू खोला था। टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (TCPL) ने एक नियामकीय फाइलिंग में यह जानकारी दी।
कंपनी के बोर्ड की कैपिटल रेज़िंग कमेटी की 23 जुलाई, 2024 को हुई बैठक में 2,997.77 करोड़ रुपये तक के शेयरों के राइट्स इश्यू जारी करने की शर्तों को मंजूरी दी गई। ये शेयर 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले होंगे। कंपनी ने बताया कि यह इश्यू 5 अगस्त, 2024 को सुबह 9 बजे खुला और आज (सोमवार), 19 अगस्त, 2024 को शाम 5 बजे बंद हो गया।
इस साल जनवरी में, कंपनी के बोर्ड ने 3500 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। इस पैसे का इस्तेमाल कैपिटल फूड्स प्राइवेट लिमिटेड और ऑर्गेनिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में हिस्सेदारी खरीदने के लिए किया जाना था। कंपनी ने कहा था कि 1 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर जारी करके 3000 करोड़ रुपये से ज्यादा पैसा नहीं जुटाया जाएगा। (PTI के इनपुट के साथ)