कंपनियां

टाटा कैपिटल हाउसिंग फाइनैंस जुटाएगी 8,000 करोड़ रुपये

टाटा समूह की होम लोन कंपनी तेजी से बढ़ते बाजार में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए धन जुटाएगी

Published by
देव चटर्जी   
Last Updated- January 31, 2024 | 10:31 PM IST

टाटा समूह की कंपनी टाटा कैपिटल हाउसिंग फाइनैंस सबसे ज्यादा रकम जुटाने की कवायद के तहत कर्ज के तौर पर 8,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। टाटा कैपिटल फाइनैंशियल सर्विसेज की सहायक टाटा कैपिटल हाउसिंग के बोर्ड की बैठक 5 फरवरी को होगी, जिसमें रकम जुटाने की योजना पर चर्चा होगी।

जुटाई जाने वाली रकम का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहे हाउसिंग फाइनैंस बाजार में कंपनी की मौजूदगी बढ़ाने में किया जाएगा। बैंकिंग सूत्रों के मुताबिक, 8,000 करोड़ रुपये में से कंपनी टियर-2 कैपिटल के तौर पर 500 करोड़ रुपये तक जुटाएगी। टियर-2 कैपिटल पूंजी की दूसरी परत होती है, जिसे एनबीएफसी अपने जरूरी भंडार के तौर पर निश्चित रूप से रखती है।

बैंकरों ने कहा कि महामारी के बाद हाउसिंग फाइनैंस बाजार संक्रमण के दौर से गुजर रहा है और इनकी शिफ्टिंग अफोर्डेबल हाउसिंग से बड़े आवास की ओर हो रही है क्योंकि ग्राहक बड़े आवास खरीद रहे हैं। होम लोन का औसत आकार वित्त वर्ष 2020 के 20.2 लाख रुपये से 22 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ मार्च 2023 में 24.7 लाख रुपये पर पहुंच गया।

टाटा समूह हालांकि होम लोन बाजार में बहुत आक्रामक नहीं है, लेकिन समूह ने वित्तीय सेवा क्षेत्र को वृद्धि के अगले दौर के लिए पहचाना है। समूह की योजना वित्तीय सेवा कारोबार की होल्डिंग कंपनी टाटा कैपिटल को 2025 तक सूचीबद्ध कराने की भी है ताकि आरबीआई के दिशानिर्देशों का अनुपालन किया जा सके।

First Published : January 31, 2024 | 10:30 PM IST