कंपनियां

Tata Capital Healthcare Fund -2 ने 95% पूंजी का किया निवेश, फार्मा, हेल्थ-टेक क्षेत्रों में दिखा जबरदस्त भरोसा

टाटा कैपिटल हेल्थकेयर फंड-2 द्वारा कुल 95 प्रतिशत पूंजी का निवेश किया गया है जिससे हेल्थकेयर, फार्मा और मेडटेक क्षेत्रों में प्रभाव-आधारित वृद्धि को मजबूत माना जा रहा है

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- November 07, 2025 | 9:48 PM IST

टाटा कैपिटल हेल्थकेयर फंड (टीसीएचएफ) ने अपने दूसरे फंड ‘टाटा कैपिटल हेल्थकेयर फंड-2’ (टीसीएचएफ 2) के लगभग संपूर्ण निवेश की घोषणा की है, जिसमें करीब 13 करोड़ डॉलर के कोष में से 12.4 करोड़ डॉलर का निवेश किया गया है। वित्त वर्ष 2025 की इम्पैक्ट एंड ईएसजी रिपोर्ट में दी गई जानकारी के अनुसार यह रणनीतिक निवेश फार्मास्युटिकल्स,  हेल्थकेयर डिलिवरी, हेल्थ-टेक और मेडटेक सेवाओं से जुड़ा हुआ है।

रिपोर्ट में प्रभाव-आधारित निवेश के प्रति फंड की प्रतिबद्धता पर जोर दिया गया है, जिससे पता चलता है कि टीसीएचएफ के निवेश से सीधे तौर पर 83 लाख लोगों को लाभ हुआ है, जो सालाना आधार पर 10 प्रतिशत की वृद्धि है। इसके अलावा, फंड के पोर्टफोलियो से बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन को भी बढ़ावा मिला है। इसमें प्रत्येक 10 लाख अमेरिकी डॉलर के निवेश से 55 नौकरियां पैदा हुई हैं।

First Published : November 7, 2025 | 9:28 PM IST