बेड़े में ई-वाहन की तैनाती बढ़ागी स्विगी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 2:06 AM IST

फूड डिलिवरी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी स्विगी ने अपने डिलिवरी बेड़े में ई-वाहनों की तैनाती को बढ़ाने के लिए परीक्षण शुरू करने की घोषणा की है। यह कहीं अधिक स्थायी तरीके से परिचालन करने, प्रदूषण मुक्त आवाजाही और ई-वाहन के लिए एक दमदार परिवेश तैयार करने में योगदान के लिए एक ठोस प्रयास है। यह परीक्षण स्विगी की उस प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में उठाया गया कदम है जिसके तहत उसने 2025 तक ई-वाहन के जरिये रोजाना 8 लाख किलोमीटर की डिलिवरी को कवर करने का लक्ष्य रखा है।
सॉफ्टबैंक के निवेश वाली कंपनी ने देश भर में अपने डिलिवरी पार्टनर के लिए बैटरी-स्वैपिंग स्टेशनों की स्थापना करने और एक ईवी परिवेश तैयार करने के लिए रिलायंस बीपी मोबिलिटी लि. (आरबीएमएल) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। उद्योग की दो अग्रणी कंपनियों के बीच इस साझेदारी का उद्देश्य नवोन्मेषी कारोबारी मॉडल के जरिये डिलिवरी बेड़े के लिए पर्यावरण के अनुकूल एवं कम लागत वाले समाधान तैयार करने में अपनी ताकत, पहुंच एवं प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करना है। स्विगी ने ब्रिटेन में कार्गो ई-साइकिल के जरिये स्विगी के ऑर्डरों की एंड-टु-एंड डिलिवरी करने के लिए प्रमुख ई-साइकिल विनिर्माता हीरो लैक्ट्रो और फास्ट डिस्पैच लॉजिस्टिक्स के साथ भी साझेदारी की है। कंपनी अपने बेड़े में ई-वाहनों की संख्या बढ़ाने के लिए परीक्षण फिलहाल बेंगलूरु, नई दिल्ली और हैदराबाद में कर रही है।
स्विगी के सीईओ श्रीहर्ष माजेटी ने कहा, ‘स्विगी अपने बेड़े के जरिये हर महीने लाखों ऑर्डर की डिलिवरी करती है और इसके लिए हमारे पार्टनर रोजाना औसतन 80 से 100 किलोमीटर का सफर करते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हम अपने ग्राहकों को अधिक से अधिक सुविधा प्रदान करने के लिए लगातार काम करते हैं और इस दौरान हम पर्यावरण पर अपने परिचालन के प्रभाव के प्रति भी सावधान हैं। इसलिए हम अपने सफर को कहीं अधिक टिकाऊ बनाने के लिए आवश्यक कदम उठा रहे हैं।’

First Published : August 6, 2021 | 12:29 AM IST