ऑनलाइन ऑर्डर लेकर भोजन पहुंचाने वाली कंपनी स्विगी रकम जुटाने की नई मुहिम के तहत 80 करोड़ डॉलर जुटाने के करीब पहुंच गई है। फाल्कन ऐज कैपिटल, अमांसा कैपिटल, थिंक इन्वेस्टमेंट्स, कारमिनिएक और गोल्डमैन सैक्स जैसी कंपनियों ने इसमें नए निवेशक के तौर पर हिस्सा लिया है। सूत्रों ने बताया कि रकम जुटाने की इस मुहिम के बाद कंपनी का मूल्यांकन करीब 5 अरब डॉलर पर पहुंच जाएगा।
कंपनी के संस्थापक श्रीहर्ष मजेटी ने कर्मचारियों को भेजे ई-मेल में बताया कि मौजूदा निवेशक प्रोसस और एक्सेल भी फंडिंग के इस दौर में हिस्सा लेंगी। मजेटी ने लिखा कि स्विगी के लिए निवेशकों में इतना उत्साह है कि वे जरूरत से ज्यादा रकम देने के लिए तैयार हो गए।
रकम जुटने के बाद स्विगी का मूल्यांकन 5 5 अरब डॉलर के करीब पहुंच जाएगा। पिछले साल उसकी कीमत 3.6 अरब डॉलर आंकी गई थी। बिजनेस स्टैंडर्ड ने फरवरी में खबर दी थी कि खाद्य-तकनीक क्षेत्र की यह दिग्गज कंपनी नए व मौजूदा निवेशकों से बातचीत कर रही है और 5 अरब डॉलर के मूल्यांकन पर करीब 1 अरब डॉलर जुटाने जा रही है। मजेटी ने कहा, ‘फूड डिलिवरी का कारोबार इस समय जितना मजबूत है उतना कभी नहीं था। अगले दशक में हमारी वृद्घि यात्रा लगातार जारी रहने वाली है। इसके अलावा इंस्टामार्ट जैसे हमारे कुछ नए कारोबारी दांवों में जबरदस्त संभावना नजर आ रही है।’
स्विगी के इंस्टामार्ट पर ग्राहक दिन में किसी भी वक्त जरूरी समान और राशन का ऑर्डर दे सकते हैं। ऑर्डर देने के 30 से 45 मिनट के भीतर सामान ग्राहक के घर पहुंचा दिया जाता है। स्विगी की दूसरी सेवा जिनी का इस्तेमाल कर ग्राहक किसी भी स्टोर से कोई भी सामान खरीद सकते हैं या अपने घर पर मंगा सकते हैं। स्विगी ऐसे समय में रकम जुटा रही है, जब उसकी प्रतिस्पद्र्घी जोमैटो इसी महीने 65 करोड़ डॉलर का आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। आईपीओ से पहले जोमैटो ने 5.4 अरब डॉलर की कीमत के साथ 91 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। स्विगी ने अभी तक आईपीओ लाने का इरादा जाहिर नहीं किया है।
एनट्रैकर के मुताबिक रकम जुटाने से पहले स्विगी ने इंप्लॉयी स्टॉक ऑनरशिप प्लान के तहत अग्रणी टीम को 500 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है। मजेटी ने कहा, ‘नई रकम से हमारे मौजूदा कारोबार को और ताकत मिली है। हमें अपना निवेश जारी रखना है और मजबूत कंपनी तैयार करने के लिए अगले कुछ वर्षों में योजनाएं अमल में लानी होंगी।’