कंपनियां

Swiggy ने किया अपने 5वें ESOP कार्यक्रम का ऐलान, कर्मचारियों को मिलेगा 6.5 करोड़ डॉलर की नकदी पाने का विकल्प

अपनी कंपनी के शेयरों के मालिक होने से कर्मचारियों में उत्साह बढ़ता है और वे मिल जुलकर उत्कृष्टता बढ़ाने पर तेजी से ध्यान केंद्रित करते हैं।

Published by
पीरज़ादा अबरार   
Last Updated- July 15, 2024 | 10:13 PM IST

आईपीओ लाने की योजना बना रही फूड एवं ग्रोसरी डिलिवरी फर्म स्विगी ने सोमवार को अपने पांचवें ईसॉप (इम्पलॉयी स्टॉक ओनरशिप प्लान) कार्यक्रम की घोषणा की। इसके तहत सभी स्तरों पर स्विगी के कर्मियों को अपने ईसॉप के लिए 6.5 करोड़ डॉलर तक की नकदी पाने का विकल्प मिलेगा।

स्विगी का वर्ष 2018 से यह पांचवां और जुलाई 2022 तथा 2023 के बाद लगातार तीसरा ईसॉप है। इस तरह कंपनी पांचवीं बार 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की ईसॉप नकदी के साथ 3,200 कर्मचारियों को फायदा पहुंचाएगी।

स्विगी में एचआर प्रमुख गिरीश मेनन ने कहा, ‘स्विगी की बढ़ोतरी के साथ-साथ संपत्ति सृजित करने के अवसर लाकर कर्मचारियों को फायदा पहुंचाना हमारी हमेशा से प्राथमिकता रही है। अपनी कंपनी के शेयरों के मालिक होने से कर्मचारियों में उत्साह बढ़ता है और वे मिल जुलकर उत्कृष्टता बढ़ाने पर तेजी से ध्यान केंद्रित करते हैं। जैसे-जैसे स्विगी का उपभोक्ता प्रेम का एक दशक पूरा होने जा रहा है, नया ईसॉप कार्यक्रम हमारे कर्मचारियों के योगदान की मान्यता है और स्विगी की सफलता और विकास उनके साथ साझा करने की हमारी प्रतिबद्धता है।’

हाल में स्विगी की प्रतिस्पर्धी जोमैटो ने अपनी 2014 और 2021 की योजनाओं के तहत 4 करोड़ शेयरों के ईसॉप लाने को मंजूरी दी है। इस ईसॉप पेशकश में जोमैटो के 892.19 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर शामिल हैं। बेंगलूरु की स्विगी ने 10,400 करोड़ रुपये जुटाने के लिए आईपीओ दस्तावेज सौंपे थे और सूत्रों की मानें तो कुछ सप्ताह में उसका निर्गम आ सकता है।

अमेरिकी निवेश फर्म इन्वेस्को ने फूड डिलिवरी दिग्गज की फेयर वैल्यू 30 अप्रैल को एक तिमाही पहले के मुकाबले थोड़ी सी घटा दी थी। स्विगी ने जनवरी 2022 में इन्वेस्को के नेतृत्व वाले फंडिंग राउंड में 70 करोड़ डॉलर जुटाए थे, जिससे यह भारतीय कंपनी अपना मूल्यांकन 10.7 अरब डॉलर पर पहुंचा कर डेकाकॉर्न बन गई थी।

नियामक को भेजी गई जानकारी से पता चलता है कि इस साल के शुरू में इन्वेस्को ने स्विगी का मूल्यांकन लगातार तीसरी बार 12.7 अरब डॉलर आंका, जो पिछली कोष उगाही के समय के मूल्यांकन की तुलना में 19 प्रतिशत की वृद्धि है।

ज्यादा नकदी खर्च और कमजोर मार्जिन की वजह से पिछले साल के शुरू में मूल्यांकन कटौती का सामना करने के बाद स्विगी वित्तीय सुधार की राह पर बढ़ी है। उसने इस साल 1 अरब डॉलर के आईपीओ के लिए तैयारी की है। इस तरह से पिछले साल से उसके निवेशक लगातार स्विगी के मूल्यांकन में बढ़ोतरी कर रहे हैं।

अमेरिका स्थित परिसंपत्ति प्रबंधन फर्म बैरॉन कैपिटल ग्रुप द्वारा प्रबंधित एक फंड ने इस साल भी स्विगी का मूल्यांकन बढ़ाकर 15.1 अरब डॉलर कर दिया।

First Published : July 15, 2024 | 10:13 PM IST