कंपनियां

Suzlon Group को मिला 225 मेगावाट का विंड एनर्जी ठेका, शेयर 2 प्रतिशत चढ़ा

दोपहर 1:30 बजे Suzlon Group का शेयर 2.07 प्रतिशत या 0.80 पैसे की बढ़त लेकर 39.50 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 05, 2024 | 1:44 PM IST

रिन्यूएबल एनर्जी समाधान प्रदान करने वाले Suzlon Group को एवररेन्यू एनर्जी से 225 मेगावाट का विंड एनर्जी ठेका मिला है।

कंपनी की तरफ से जारी एक बयान के अनुसार, सुजलॉन तमिलनाडु में त्रिची जिले के वेंगईमंडलम और तूतिकोरिन जिले के ओट्टापिडारम में एवररेन्यू एनर्जी की साइट पर हाइब्रिड लैटिस ट्यूबलर (एचएलटी) टावर और 75 पवन टरबाइन जनरेटर (डब्ल्यूटीजी) स्थापित करेगा। प्रत्येक की रेटेड क्षमता तीन मेगावाट है।

सुजलॉन ग्रुप के वाइस चेयरमैन गिरीश तांती ने एक बयान में कहा कि एवररेन्यू एनर्जी के साथ यह परियोजना भारतीय बाजार के आशाजनक वाणिज्यिक तथा औद्योगिक (सी एंड आई) खंड के अनुरूप है। यह समय के साथ राष्ट्रीय लक्ष्यों को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण होगी।

ठेका मिलने की खबरों के बाद चढ़ा शेयर

ठेका मिलने की ख़बरों के बाद Suzlon Group का शेयर BSE पर दो प्रतिशत तक चढ़ गया। दोपहर 1:30 बजे Suzlon Group का शेयर 2.07 प्रतिशत या 0.80 पैसे की बढ़त लेकर 39.50 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

पिछले महीने के अंत में भी सुजलॉन ग्रुप (Suzlon Group) को अप्रावा एनर्जी (Apraava Energy) से 300 मेगावाट की विंड एनर्जी परियोजना का ठेका मिला था।

First Published : January 5, 2024 | 1:44 PM IST