सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में सॉफ्टवेयर सॉल्युशन मुहैया कराने वाली प्रमुख कंपनी सनटेक को 2007 और 2008 के लिए भारत में सर्वश्रेष्ठ 21 ‘इंडिपेंडेंट सॉफ्टवेयर वेंडर्स’ (आईएसवी) में शामिल किया गया है।
प्रमुख आईटी बाजार शोध और सलाहकार कंपनी आईडीसी ने एक अध्ययन के बाद सनटेक को इस दर्जे से नवाजा है। आईडीसी आईटी, दूरसंचार और कंज्यूमर टेक्नोलॉजी बाजारों के लिए सलाहकार सेवाएं मुहैया कराती है।
सनटेक के एक अधिकारी के मुताबिक आईडीसी के शोध में प्रमुख आईएसवी पर ध्यान केंद्रित किया गया है। यह सूची विशेष साक्षात्कारों और मौजूदा जानकारियों के आधार पर तैयार की गई है। सनटेक भारत, अमेरिका और यूरोप में कीमत एवं बिल सॉल्युशन मुहैया कराने वाली प्रमुख कंपनी है।