सन फार्मा की सहायक अमेरिकी कंपनी कराको फार्मा की योजना अमीफोस्टीन इंजेक्शन की बिक्री से अच्छी कमाई करने की है।
उद्योग विश्लेषकों के मुताबिक अगले 6 महीनों में इस दवा की बिक्री से लगभग 80 से 100 करोड़ रुपये तक की कमाई की संभावना है।अमीफोस्टीन इंजेक्शन चिकित्सकीय प्रयोग के लिहाज से मेडलम्यून कंपनी के इथियॉल जैसा ही है। अमेरिका में इथियॉल का बाजार लगभग 320 करोड़ रुपये का है। इसके लिए कंपनी को अमेरिका के खाद्य व औषधि प्रशासन की मंजूरी भी मिल चुकी है।
कंपनी ने सबसे पहले जेनरिक इथियॉल के प्रयोग के लिए पेटेंट कराया था। कंपनी ने इसके लिए पैरा-4 प्रमाणपत्र भी लिया था। जेनरिक दवाओं से संबंधित अमेरिकी कानून के तहत पेटेंट प्राप्त कंपनी को चुनौती देने वाली पहली कंपनी ही बाजार में लगभग 6 महीनों के लिए अपना उत्पाद बेच सकती है।
सन फार्मा ने ही सबसे पहले नोवर्टिस एक्सीलोन कैप्सूल के जेनरिक अवतार के लिए एब्रीविएटीड न्यू ड्रग एप्लीकेशन (एएनडीए) फाइल किया है। इन कैप्सूल्स का अमेरिका में कुल बाजार लगभग 800 करोड़ रुपये का है।
सन फार्मा मेडलम्यून के साथ पहले से ही इथियॉल को लेकर पेटेंट केस लड़ रही है। अगर सन फार्मा यह केस हार जाती है तो उसे मेडलम्यून को इस केस की वजह से हुए नुकसान की भरपाई करनी पड़ेगी। इथियॉल को लेकर तीन पेटेंट किए गए थे। इसमें से दो पेटेंटों की अवधि समाप्त हो चुकी है।