facebookmetapixel
डिविडेंड क्या है? डिविडेंड का मतलब और फायदेOnion Export Subsidy: महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र से प्याज निर्यात सब्सिडी दोगुनी करने की मांग, किसानों को मिलेगा लाभSBI ने यस बैंक में 13.18% हिस्सेदारी बेची, जापानी बैंक SMBC से ₹8,889 करोड़ में हुई डीलHyundai और यूनियन के बीच 3 साल का वेज एग्रीमेंट, कर्मचारियों की सैलरी ₹31,000 बढ़ेगीअगस्त में इन 8 म्युचुअल फंड्स में जमकर बरसा पैसा, हर स्कीम का AUM ₹500 करोड़ से ज्यादा बढ़ाMaharashtra: सरकार ने AVGC-XR पॉलिसी को दी मंजूरी, 2050 तक ₹50 हजार करोड़ निवेश और 2 लाख रोजगार का लक्ष्यडिफेंस सेक्टर में 4 लाख करोड़ रुपये खर्च करने की तैयारी, ब्रोकरेज ने चुने 5 तगड़े स्टॉक्सग्लोबल उद्यमियों का भारत में जोर, अगले दो साल में जीसीसी लीजिंग में होगी 15 से 20% वृद्धितीन साल में 1285% रिटर्न, दिग्गज डिफेंस कंपनी दे रही डिविडेंड; रिकॉर्ड डेट करीबनिवेशक लुटे या बाजार थमा? ₹7.5 लाख करोड़ डालने के बाद भी क्यों मिला 0% रिटर्न

सन फार्मा को अमेरिका में मिली मंजूरी

Last Updated- December 05, 2022 | 4:39 PM IST


नामी भारतीय दवा कंपनी सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज को अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) ने अमेरिका में कैंसर के इलाज संबंधी दवा ऐमिफोस्टीन के जेनरिक प्रारूप को बेचने की मंजूरी दे दी है। बड़ी फार्मा कंपनी मेडइम्यून इसी दवा को इथाइओल के नाम से बाजार में पेश कर चुकी है।


 


सन फार्मा को यह मंजूरी एमिफॉस्टिन के 500 मिलीग्राम के इंजेक्शन बेचने के लिए दी गई है। मेडइम्यून इथाइओल की बिक्री से सालाना 320 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की रकम कमाती है। इथाइओल को कीमोथेरेपी और रेडियोथेरेपी के दुष्प्रभावों से बचने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।


 


इस दवा के पेटेंट को चुनौती देने वाली सन फार्मा पहली कंपनी है। अनुच्छेद चार के तहहत उसने इसके पेटेंट को चुनौती दी थी। इस अमेरिकी नियम के तहत पेटेंट खत्म होने पर भी कंपनी को 180 दिन तक अकेले ही दवा की मार्केटिंग करने की इजाजत मिल जाती है। लेकिन जेनरिक प्रारूप पेश करने के लिए सन फार्मा इस पेटेंट का खात्मा चाहती थी। मेडइम्यून ने अगस्त 2004 में पेटेंट उल्लंघन का आरोप लगाकर इस बारे में कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी थी।


 


इसी की वजह से जेनेरिक प्रारूप को 30 महीने के लिए रोक दिया गया था। यह मामला अब भी अमेरिका की मैरीलैंड जिला अदालत में लटका हुआ है। इसी मामल में यूएसएफडीए के पास एक नागरिक याचिका भी लंबित है। इस दवा पर दो मुख्य पेटेंट 31 जुलाई 2012 को खत्म हो रहे हैं। तीसरा पेटेंट दिसंबर 2017 में खत्म होगा। सन फार्मा और उसकी सहायक अमेरिकी कंपनी काराको फार्मास्युटिकल्स साथ मिलकर अमेरिकी बाजार में तकरीबन 46 उत्पाद उतार चुकी हैं।

First Published - March 18, 2008 | 12:58 AM IST

संबंधित पोस्ट