facebookmetapixel
Revised vs Updated ITR: दोनों में क्या है अंतर और किस टैक्सपेयर्स को क्या भरना जरूरी, आसान भाषा में समझेंNational Pension Scheme में हुए कई बदलाव, निवेशकों को जानना जरूरी!कोरोना के बाद वायु प्रदूषण सबसे बड़ा स्वास्थ्य संकट! डॉक्टरों का दावा: फेफड़ा-दिल को हो रहा बड़ा नुकसान2026 में कैसी रहेगी बाजार की चाल, निवेशक किन सेक्टर्स पर रखें नजर? मोतीलाल ओसवाल ने दिया न्यू ईयर आउटलुकYear Ender: ग्लोबल बैंक के लिए बैंकिंग सेक्टर में फिर बड़ा मर्जर? क्या और घटेगी सरकारी बैंकों की संख्याGold, Silver Price Today: सोना नए ​शिखर पर, चांदी ने भी बनाया रिकॉर्ड; चेक करें आज का भावशिप रिसाइक्लिंग पर सरकार की बड़ी तैयारी: हॉन्ग कॉन्ग कंवेंशन के अनुरूप कड़े नियम जल्ददिवाली और क्रिसमस के जश्न के बीच जमकर ड्रिंक कर रहे लोग, प्रीमियम शराब की बिक्री व मांग में बढ़ोतरीStock Market Update: सेंसेक्स 200 अंक फिसला; बजाज फाइनेंस, ईटरनल, सन फार्मा, TCS में बड़ी गिरावटBudget 2026: CII ने बजट के लिए दिये 4 अहम सुझाव, राजकोषीय अनुशासन पर जोर

स्ट्राइड वेंचर्स ने पार किया 1 अरब डॉलर का स्तर

स्ट्राइड वेंचर्स ने एक अरब डॉलर का वेंचर डेट लक्ष्य पार किया, और 30 करोड़ डॉलर के नए फंड की शुरुआत की

Last Updated- December 10, 2024 | 10:36 PM IST
Stride Ventures

प्रमुख वेंचर डेट कंपनी स्ट्राइड वेंचर्स ने कहा कि उसने वेंचर डेट प्रतिबद्धताओं में एक अरब डॉलर का स्तर पार करने की उपलब्धि हासिल कर ली है। यह उपलब्धि इस श्रेणी में यह स्तर हासिल करने वाले पहले भारतीय फंड के रूप में स्ट्राइड वेंचर्स की अग्रणी स्थिति को मजबूत करती है।

स्ट्राइड वेंचर्स के संस्थापक और प्रबंध साझेदार ईशप्रीत सिंह गांधी ने कहा, ‘एक अरब डॉलर का मील का पत्थर पार करना भारत के स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र की ताकत और शक्तिशाली प्रवर्तक के रूप में वेंचर डेट की बढ़ती मान्यता का प्रमाण है।’ गांधी ने कहा, ‘स्ट्राइड में हम उद्यमियों को ऐसे अभिनव समाधानों से सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो सतत विकास को बढ़ावा देते हैं।’

कंपनी ने कहा कि यह जीवंत नवाचार के पारिस्थितिकी तंत्र की विशाल क्षमता और स्ट्राइड वेंचर्स के दमदार पोर्टफोलियो की ताकत को भी दर्शाता है। कुछ ऐसे निवेश जहां कंपनी के औसत का आकार 100 करोड़ रुपये को पार कर चुका है, उनमें ब्लूस्टोन, अपस्टॉक्स, मनीव्यू, एथर, फार्मेसी, इन्फ्रा.मार्केट, बैटरी स्मार्ट, मूव, ओला इलेक्ट्रिक और लोहम जैसी उद्योग की अग्रणी कंपनियां शामिल हैं।

कंपनी ने कहा कि ये साझेदारियां उद्यमशीलता के विकास की अगली पीढ़ी को सशक्त बनाने में उसकी महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर करती हैं। स्ट्राइड वेंचर्स की प्रबंध साझेदार अपूर्वा शर्मा ने कहा, ‘यह उपलब्धि केवल आंकड़ों के संबंध में नहीं है, बल्कि यह हमारे साझेदारों द्वारा हम पर किए गए भरोसे तथा भारत और उससे आगे वैकल्पिक वित्त की परिवर्तनकारी शक्ति में साझा विश्वास को दर्शाती है।’

शर्मा ने कहा, ‘हमारी संभवकर्ता वाली भूमिका है और हम वित्तीय सहायता से आगे संभावनाओं का इस्तेमाल करने के लिए संस्थापकों और हितधारकों के साथ काम करते हैं। यह सफर सहयोग, सीखने और मजबूती का रहा है तथा यह हमें उद्यमियों को सशक्त बनाने और ऐसे भविष्य का निर्माण करने के लिए प्रेरित करता है, जहां नवाचार फलता-फूलता है।’ स्ट्राइड वेंचर्स ने कहा कि उसने नई प्रतिभाओं को जोड़ते हुए और टीम के प्रमुख सदस्यों को साझेदार के रूप में पदोन्नत करते हुए अपनी नेतृत्व टीम को भी मजबूत किया है।

स्ट्राइड वेंचर्स ने शुरू किया 30 करोड़ डॉलर का फंड

स्ट्राइड वेंचर्स ने 30 करोड़ डॉलर वाले कोष के साथ अपने सबसे बड़े घरेलू फंड की शुरुआत का ऐलान किया है, जिसका उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों और भौगोलिक इलाकों में अधिक विकास वाली स्टार्टअप कंपनियों को बढ़ावा देना है।

कंपनी के बयान के अनुसार उसने नए साझेदारों को जोड़ते हुए और भविष्य के विस्तार के लिए क्षमता निर्माण के वास्ते वरिष्ठ प्रतिभाओं को आगे बढ़ाते हुए अपनी नेतृत्व टीम को भी मजबूत किया है।

First Published - December 10, 2024 | 10:36 PM IST

संबंधित पोस्ट