कंपनियां

Steelbird उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए 105 करोड़ रुपये निवेश करेगी

Steelbird इस पूंजी का उपयोग हिमाचल प्रदेश के बद्दी और उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित संयंत्रों की उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए करेगी।

Published by
भाषा   
Last Updated- September 02, 2023 | 8:51 AM IST

हेलमेट बनाने वाली कंपनी स्टीलबर्ड हाई-टेक इंडिया (Steelbird Hi-Tech India) अपने मौजूदा विनिर्माण संयंत्रों की उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए 105 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनायी है।

कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष में उसका लक्ष्य एक करोड़ हेलमेट उत्पादन का है। कंपनी इस पूंजी का उपयोग हिमाचल प्रदेश के बद्दी और उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित संयंत्रों की उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए करेगी।

यह भी पढ़ें : Royal Enfield Bullet 350: लॉन्च हुई नई दमदार ‘बुलेट’, इतनी है कीमत…

स्टीलबर्ड हाई-टेक इंडिया के प्रबंध निदेशक राजीव कपूर ने बयान में कहा, ‘‘कंपनी ने अपने मौजूदा संयंत्रों में विनिर्माण क्षमता के विस्तार के लिए निवेश के उद्देश्य से 105 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।’’

कपूर ने कहा कि स्टीलबर्ड घरेलू बाजार में अपनी स्थिति को और मजबूत करने के साथ ही यूरोप और अमेरिका के हेलमेट बाजार में बड़ी हिस्सेदारी पर कब्जा करना चाहती है।

First Published : September 2, 2023 | 8:47 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)