facebookmetapixel
क्या बीमा कंपनियां ग्राहकों को गलत पॉलिसी बेच रही हैं? IRDAI ने कहा: मिस-सेलिंग पर लगाम की जरूरतजिस तरह अमेरिका ने वेनेजुएला से मादुरो को उठा लिया, क्या उसी तरह चीन ताइवान के साथ कर सकता है?कहीं आपकी जेब में तो नहीं नकली नोट? RBI ने बताया पहचानने का आसान तरीकाकई बड़े शहरों में नहीं बिक रहे घर! मेट्रो सिटी में अनसोल्ड घरों का लगा अंबार, 2025 में आंकड़ा 5.7 लाख के पारMCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैपसाल की शुरुआत में FPIs ने निकाले 7,608 करोड़, विदेशी निवेशक रहे सतर्कMarket Outlook: इस हफ्ते बाजार में रुझान तय करेंगे मैक्रो डेटा और FII ट्रेडिंगUS Venezuela Attack: कौन हैं Nicolás Maduro? जिनके पकड़े जाने का दावा अमेरिका ने कियाWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड और घने कोहरे का कहर, IMD ने जारी की चेतावनीUP: लखनऊ में बनेगी AI सिटी, उत्तर प्रदेश को मिलेगा ग्लोबल टेक पहचान

स्टार्टअप के लिए अनुकूल स्थान बनने की ओर अग्रसर गोवा: राज्य सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रोहन खुंटे

मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार छात्रों के लिए उद्योग जगत के अनुभव के महत्व को ध्यान में रखते हुए विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख दिग्गजों के साथ रणनीतिक साझेदारी कर रही है।

Last Updated- November 24, 2023 | 12:27 PM IST
Startup
Representative Image

गोवा सरकार के एक मंत्री ने कहा है कि राज्य स्टार्टअप शुरू करने के लिए अनुकूल स्थान बनने की ओर अग्रसर है और राज्य सरकार स्टार्टअप को सहायता प्रदान करने के लिए कई पहल शुरू करेगी।

गोवा के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रोहन खुंटे ने तीन दिवसीय ‘टेक मीडिया स्टार्टअप 2023’ कार्यक्रम के गुरुवार को समापन समारोह में कहा कि सरकार का उद्देश्य स्टार्टअप के लिए राज्य को एशिया में एक प्रमुख स्थल के रूप में स्थापित करना है।

उन्होंने कहा, ‘‘गोवा अपनी जीवंत भावना के साथ स्टार्टअप शुरू करने के लिए एक अनुकूल स्थान बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। हम व्यापार वृद्धि को और अधिक गति देने तथा स्टार्टअप को आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए आगामी महीनों में कई पहल शुरू करेंगे।’’

यह भी पढ़ें : डीपफेक को रोकने के लिए सरकार नियम लाने की तैयारी में

उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के नेतृत्व में गोवा को स्टार्टअप के लिए एशिया के एक प्रमुख स्थल के रूप में स्थापित करने का लक्ष्य है… राज्य की प्राकृतिक सुंदरता, सांस्कृतिक विरासत और उद्यमशीलता की तेजी से बढ़ती भावना का अनूठा मेल स्टार्टअप और सूचना प्रौद्योगिकी के मेल के लिए मंच तैयार करता है।’’ मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार छात्रों के लिए उद्योग जगत के अनुभव के महत्व को ध्यान में रखते हुए विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख दिग्गजों के साथ रणनीतिक साझेदारी कर रही है ताकि शिक्षा एवं उद्योग जगत के बीच एक पुल स्थापित किया जा सके।

उन्होंने कहा, ‘‘यह सहयोगात्मक प्रयास प्रशिक्षण और रोजगार की सुविधा प्रदान करेगा। इससे हमारे छात्रों को भावी चुनौतियों से निपटने के लिए आवश्यक व्यावहारिक अनुभव मिलेगा।’’

First Published - November 24, 2023 | 12:27 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट