कंपनियां

स्पाइसजेट की घरेलू बाजार हिस्सेदारी घटकर 2.3 फीसदी रह गई, DGCA ने जारी किए आंकड़े

भारत की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो की पिछले महीने घरेलू बाजार में 62.4 फीसदी हिस्सेदारी रही।

Published by
दीपक पटेल   
Last Updated- September 13, 2024 | 11:21 PM IST

पिछली कई तिमाहियों से नकदी किल्लत का सामना कर रही विमानन कंपनी स्पाइसजेट की अगस्त में घरेलू बाजार हिस्सेदारी घटकर महज 2.3 फीसदी रह गई है। शुक्रवार को जारी नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। पिछले साल जनवरी में विमानन कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 7.3 फीसदी थी।

अगस्त में स्पाइसजेट से 3.02 लाख यात्रियों ने उड़ान भरी है जो एक साल पहले के मुकाबले 44.2 फीसदी की गिरावट है।

कुल मिलाकर सभी भारतीय विमानन कंपनियों से 1.31 करोड़ यात्रियों ने यात्रा की है जो एक साल पहले के मुकाबले 5.7 फीसदी की वृद्धि है। भारत की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो की पिछले महीने घरेलू बाजार में 62.4 फीसदी हिस्सेदारी रही।

First Published : September 13, 2024 | 11:01 PM IST