कंपनियां

SpiceJet की पांच B737 मैक्स समेत 10 कम चौड़ाई के बोइंग विमान बेड़े में शामिल करने की योजना

Published by
भाषा   
Last Updated- June 09, 2023 | 1:44 PM IST

किफायती एयरलाइन SpiceJet ने शुक्रवार को कहा कि वह इस साल अक्टूबर तक पांच बी737 मैक्स समेत 10 कम चौड़ाई के बोइंग विमान पट्टे पर लेने की योजना बना रही है। स्पाइसजेट ने एक बयान में कहा वह इसबीच अपने उड़ान नहीं भर रहे विमानों को बहाल करने पर भी काम कर रही है और ये विमान जल्द ही सेवा में वापस आने लगेंगे। गौरतलब है कि पट्टेदारों के साथ भुगतान संबंधी मुद्दों के चलते कंपनी के कई विमान उड़ान नहीं भर रहे हैं।

SpiceJet के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा, ”हम सितंबर-अक्टूबर के बीच 10 बी737 विमानों को शामिल करेंगे। ये विमान भारत में मौसम के साथ मेल खाते हैं और इन्हें जोड़ने से हमें नए मार्गों पर सेवाएं शुरू करने और मौजूदा मार्गों पर अपनी मौजूदगी को मजबूत करने में मदद मिलेगी।”

एयरलाइन ने कहा कि वह पहले ही इन 10 विमानों के लिए लीज समझौते पर हस्ताक्षर कर चुकी है।

First Published : June 9, 2023 | 1:44 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)