नकदी संकट से जूझ रही विमानन कंपनी स्पाइसजेट (SpiceJet) की मई महीने में घरेलू यात्री बाजार में हिस्सेदारी नौ महीने बाद अकासा एयर (Akasa Air) से कम हो गई। नागर विमानन महानिदेशालय के शुक्रवार को जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। मई में स्पाइसजेट की घरेलू यात्री बाजार में हिस्सेदारी 4 फीसदी थी जबकि अकासा एयर की 4.4 फीसदी रही।
मई महीने में स्पाइसजेट से 5.54 लाख यात्रियों ने उड़ान भरी जो एक महीने पहले के मुकाबले करीब 10 फीसदी कम रही। दूसरी ओर, मई में अकासा एयर के विमानों से 6.64 लाख यात्रियों ने यात्रा की जो एक माह पहले के मुकाबले 14.5 फीसदी ज्यादा है।
पिछली कई तिमाहियों से विमानन कंपनी स्पाइसजेट विमान पट्टेदारों, इंजन पट्टेदारों, ऋणदाताओं और पूर्व प्रवर्तक कलानिधि मारन को बकाया भुगतान पर कई कानूनी लड़ाइयों के बीच नकदी संकट से जूझ रहा है।
कुल मिलाकर भारतीय विमानन कंपनियों से मई में 1.37 करोड़ घरेलू यात्रियों ने यात्रा की। यह एक साल पहले के मुकाबले 4.4 फीसदी की वृद्धि रही। मई में घरेलू बाजार में 61.6 फीसदी हिस्सेदारी के साथ इंडिगो भारत की सबसे बड़ी विमान कंपनी रही।