स्पाइसजेट का शेयर बुधवार को दिन के कारोबार में बीएसई पर 18 प्रतिशत तक चढ़कर 52.40 रुपये पर पहुंच गया था। शेयर में इस खबर के बाद यह तेजी आई कि कंपनी के प्रवर्तक अजय सिंह कंपनी में आंशिक हिस्सेदारी बिक्री की संभावना तलाश रहे हैं। मौजूदा समय में स्पाइसजेट में अजय सिंह और उनके परिवार की 59.40 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
एक समाचार एजेंसी के हवाले से सूत्रों ने खबर दी है कि मध्य पूर्वी क्षेत्र की एक बड़ी एयरलाइन ने स्पाइसजेट में 24 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। एक बड़े व्यावसायिक घराने ने भी एयरलाइन में हिस्सा हासिल करने के लिए अजय सिंह से संपर्क किया है। इस बीच, पिछले चार कारोबारी दिनों में, स्पाइसजेट का बाजार भाव सकारात्मक घटनाक्रम की वजह से 42 प्रतिशत बढ़ा है। यह शेयर 28 जुलाई, 2022 को बने अपने 34.60 रुपये के 52 सप्ताह के निचले स्तर से 51 प्रतिशत सुधर चुका है।
मंगलवार को स्पाइसजेट ने कहा था कि उसने भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (एएआई) के साथ समझौता किया है और हवाई अड्डा परिचालक के सभी बकाया का भुगतान कर दिया है। कंपनी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘इसके साथ, स्पाइसजेट पूरे देश में एएआई संचालित हवाई अड्डों पर ‘कैश ऐंड कैरी’ की स्थिति में लंबे समय तक बनी नहीं रहेगी और दैनिक उड़ान परिचालन के लिए अग्रिम भुगतान व्यवस्था में बदलाव लाने में सफल रहेगी। बकाया भुगतान करने के लिए स्पाइसजेट की दक्षता से हाल के समय में एयरलाइन के सुधरते नकदी प्रवाह का अंदाजा लगाया जा सकता है।’