SpiceJet Layoff: वित्तीय चुनौतियां झेल रही स्पाइसजेट (SpiceJet) अपने कई कर्मचारियों को निकालने जा रही है। विमानन कंपनी निवेशकों की रुचि को बनाए रखने के लिए लागत में कटौती के उपायों को लेकर यह कदम उठा रही है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, स्पाइसजेट एयरलाइंस अपने कर्मचारियों की संख्या में 1,400 कर्मचारियों की कटौती करने जा रही है, जो उसके कुल वर्कफोर्स का लगभग 15 प्रतिशत है।
ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, एयरलाइंस ने कर्मचारियों की कटौती के पीछे परिचालन आवश्यकताओं के साथ कंपनी की खर्च लागत को सिमित करने का हवाला दिया है।
स्पाइजेट एयरलाइन में फिलहाल 9 हजार लोग
बता दें कि स्पाइजेट एयरलाइन (SpiceJet Airline) में फिलहाल 9 हजार लोग काम करते हैं और कंपनी लगभग 30 विमान चलाती है, जिसमें विदेशी कैरियर से आठ वेट-लीज भी शामिल हैं। रिपोर्ट्स के माने तो एयरलाइन का वेतन बिल 60 करोड़ रुपये है और इसी वजह से कंपनी वर्कफोर्स में कटौती कर रही है।
मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कई कर्मचारियों को वेतन भुगतान कई महीनों से लंबित है, जिससे कई कर्मचारी अपने जनवरी के सैलरी का इंतजार कर रहे हैं।
स्पाइसजेट का 2,200 करोड़ रुपये का फंड जुटाने का प्रयास
उल्लेखनीय है कि एयरलाइन 2,200 करोड़ रुपये का फंड जुटाने के प्रयास कर रही है। ईटी के मुताबिक, हालांकि, पूंजीकरण की प्रक्रिया में बाधा बन सकती है। इसके बावजूद, एयरलाइन फंड जुटाने को लेकर आशावादी बनी हुई है।
साल 2019 में अपने पीक पर स्पाइसजेट के पास 118 विमानों का बेड़ा था और लगभग 16,000 कर्मचारी काम करते थे। एयरलाइन की अक्टूबर 2019 में घरेलू बाजार में हिस्सेदारी 16.3 प्रतिशत थी।
इस महीने की शुरुआत में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एयर इंडिया के साथ कम लागत वाली एयरलाइन पर भी पर्याप्त पायलटों की भर्ती नहीं करने के लिए 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था, जिन्हें कोहरे के मौसम के दौरान कम दृश्यता (सीएटी-III लैंडिंग) पर उतरने के लिए ट्रेन किया जाता है।