कंपनियां

Smartphone sales: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों की बढ़ी चिंता, ग्रामीण इलाकों में तेजी से घटी बिक्री

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 29, 2023 | 4:30 PM IST

देश के ग्रामीण इलाकों में स्मार्टफोन की बिक्री में गिरावट आई है। इसके कारण स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों की परेशानी बढ़ गई है। दरअसल देश के छोटे शहरों और गांवों में स्मार्टफोन की बिक्री साल 2021 के मध्य से 35-40 फीसदी पर स्थिर है।

रिसर्च कंपनी आईडीसी की रिपोर्ट के अनुसार,ग्रामीण क्षेत्रों में स्मार्टफोन की बिक्री में गिरावट (Smartphone Sales 2023) आई है। जबकि मोबाइल के उपकरणों और 5जी टेक्नोलॉजी के बीच दाम लगातार बढ़े हैं।

रिसर्च फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि साल 2022 में देश में बिकने वाले 12.2 करोड़ स्मार्टफोन में से 35-40 फीसदी ग्रामीण भारत से खरीदे गए थे। इसी कारण स्मार्टफोन कंपनियों की चिंता अब बढ़ गई है।

इस कारण ग्रामीण इलाकों में घट रही है स्मार्टफोन की बिक्री

रिपोर्ट के अनुसार, मौजूदा स्थिति में अगर 10 स्मार्टफोन बिक रहे हैं तो गांवों से इसकी हिस्सेदारी केवल 3 फीसदी की है। मतलब कुल 10 स्मार्टफोन की बिक्री में केवल 3 ही गांवों में बिक रहे हैं। जबकि पहले यह 5 से 7 स्मार्टफोन ग्रामीण इलाकों में बिक रहे थे।

5जी नेटवर्क का ग्रामीण इलाकों में न होना स्मार्टफोन की बिक्री में कमी का बड़ा कारण माना जा रहा है। वहीं मोबाइल उपकरणों की कीमतों में भी तेजी से वृद्धि हो रही है जिस कारण भी गांव के लोगों का स्मार्टफोन से मोहभंग होता दिख रहा है।

महंगाई ने भी डाला असर

इसके अलावा बढ़ती महंगाई ने स्मार्टफोन की बिक्री पर अपना असर डाला है। महंगाई बढ़ने के कारण गांव में लोग जरुरत के चीजों पर ही अधिक खर्च रहे हैं। वहीं,पिछले दो-तीन साल में स्मार्टफोन की कीमतें भी तुलनात्मक रूप से बढ़ी है।

First Published : May 29, 2023 | 4:29 PM IST